scorecardresearch
 

नन को दिल दे बैठा भिक्षु, संन्यासी की जिंदगी छोड़ रचा ली शादी

एक नन के लिए उस वक्त सबकुछ बदल गया जब उनकी मुलाकात भिक्षु की जिंदगी जी रहे एक शख्स के साथ हुई. फरायर का बाजू उनसे शरीर से टच हो गया था, जिसके बाद उन्हें झटका लगा. इसके बाद भिक्षु ने उन्हें शादी करने और सन्यासी जीवन छोड़ने के बारे में पूछा.

Advertisement
X
नन और भिक्षु ने की शादी (तस्वीर-फेसबुक)
नन और भिक्षु ने की शादी (तस्वीर-फेसबुक)

कई बार हम जिंदगी में बड़े फैसले ले लेते हैं और सोचते हैं कि अब इसी तरह जिंदगी बितानी है लेकिन कभी-कभी किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है. ऐसी ही कहानी इंग्लैंड में रहने वाले दो सन्यासियों की है. यहां सिस्टर मैरी एलिजाबेथ ने अपने जीवन के 24 साल एक नन के तौर पर बिता दिए. वह एकांत में रहीं. लेकिन जब उनकी एक भिक्षु से मुलाकात हुई, तो मानो उनके लिए सबकुछ बदल गया हो. भिक्षु का बाजू उनके शरीर से टच हो गया, जिसके बाद उन्हें एक झटका महसूस हुआ.

Advertisement

फिर इसी भिक्षु ने उन्हें मैसेज कर पूछा कि क्या वह सन्यासी जीवन को छोड़कर उनसे शादी करेंगी? भिक्षु का नाम फरायर रॉबर्ट है. जो अकसर उस पवित्र स्थान पर आते थे, जहां नन का आना जाना था. 

नन और भिक्षु ने की शादी (तस्वीर-फेसबुक)

एक दिन एलिजाबेथ के साथ मौजूद एक अन्य नन को किसी का फोन आया, जिसके बाद वह फरायर के साथ कमरे में अकेली रह गईं. जब फरायर कमरे से बाहर निकल रहे थे, तभी फरायर का बाजू एलिजाबेथ से टच हो गया. इसके बाद फरायर ने उनसे शादी करने के लिए पूछा.

एलिजाबेथ अपनी कहानी बताते हुए कहती हैं कि जब वह 19 साल की थीं, तभी उन्होंने सन्यास धारण कर लिया था. वैसे तो उनका नाम लीसा टिंकलर है, लेकिन सन्यासी बनने के बाद उन्हें सिस्टर मैरी एलिजाबेथ नाम दिया गया. उनके माता-पिता ज्यादा धार्मिक नहीं थे मगर उनकी आंटी से उन्हें सन्यासी बनने की प्रेरणा दी. वह अकेली चर्च जाने लगीं और वहां खूब समय बितातीं. उन्हें ईसा मसीह की मां वर्जिन मैरी से प्यार हो गया था. तभी उन्होंने सोच लिया कि वह कैसा जीवन जीना चाहती हैं.

Advertisement

53 साल के भिक्षु से हुई मुलाकात
 
वह मोनैस्ट्री में रहने गईं, जहां उनसे उम्र में काफी बड़ी नन रहा करती थीं. वह बाहरी दुनिया से एकदम कट गईं. वह केवल दिन में दो बार आधे घंटे के लिए ही बोल पाती थीं, इस दौरान केवल मौसम और प्रकृति की बातें होतीं. जिससे उनकी शब्दावली लगभग खत्म हो गई. वह जंगले की मदद से साल में केवल चार बार अपनी मां को देख पाती थीं. इतना सादा जीवन जीने के 24 साल बाद वह फरायर से मिलीं, जो अब 53 साल के हैं. वह फिलहाल पादरी के तौर पर काम करते हैं और काफी पढ़े लिखे हैं. अपना रिलेशनशिप टूटने के बाद वह सन्यासी बन गए थे. साल 2015 की बात है, जब एलिजाबेथ सब छोड़ छाड़ कर फरायर के पास चली गईं थीं.  

नन और भिक्षु ने की शादी (तस्वीर-फेसबुक)

जब उन्होंने फरायर को देखा तो वह काफी डरी हुई थीं. फरायर 13 साल तक सन्यासी का जीवन जी चुके थे और एक धार्मिक परिवार से ताल्लुक रखते थे. एलिजाबेथ का कहना है कि दोनों ही सन्यासी जीवन में काफी अकेलापन महसूस करते थे. लेकिन अब एक दूसरे का हाथ पकड़ सकते हैं. दोनों ने अब शादी कर ली है. एलिजाबेथ को पहले एक अंतिम संस्कार वाले स्थल पर नौकरी मिली थी. फिर बाद में वह एक अस्पताल में पादरी के रूप में काम करने लगीं. वहीं फरायर को भी इंग्लैंड के एक चर्च में पादरी का काम मिल गया है. दोनों नॉर्थ यॉकशायर के एक गांव में रहते हैं. 

Advertisement

चायवाले को दिल दे बैठी डॉक्टर फिर रचा ली शादी! देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement