scorecardresearch
 

हॉस्पिटल की ड्रेस पहनने पर लोगों ने किया नर्स को ट्रोल, महिला ने दिया जवाब

सोशल मीडिया पर नर्स की तस्वीर सुर्खियों में है. यूजर्स ने कहा कि नर्स का ड्रेसिंग सेंस अस्पताल के अनुकूल नहीं है. लोगों ने 22 साल की नर्स की ड्रेस को 'अनुपयुक्त' बताया है. वहीं, नर्स ने कहा है कि उनकी बॉडी शेप ही ऐसी है. एरिका अपनी ड्रेसिंग सेंस की झलक अक्सर इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर दिखाती रहती हैं.

Advertisement
X
नर्स एरिका डियाज (Erika Diaz/Insta)
नर्स एरिका डियाज (Erika Diaz/Insta)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर नर्स हुई ट्रोल
  • अस्पताल में ड्रेस को लेकर छिड़ी बहस

एक नर्स को अस्पताल में अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल होना पड़ा. सोशल मीडिया पर नर्स की तस्वीर सुर्खियों में है. कई यूजर्स ने कहा कि नर्स का ड्रेसिंग सेंस अस्पताल के अनुकूल नहीं है. लोगों ने 22 साल की नर्स की ड्रेस को 'अनुपयुक्त' बताया है. वहीं, नर्स एरिका डियाज (Erika Diaz) ने कहा है कि उनकी बॉडी शेप ही ऐसी है.

Advertisement

एरिका अपनी ड्रेसिंग सेंस की झलक अक्सर इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर दिखाती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने TikTok पर नर्स की ड्रेस में फोटोज शेयर कीं तो यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. 

दरअसल, फोटोज में एरिका डियाज नीले रंग के स्क्रब सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वो अलग-अलग एंगल में पोज दे रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद यूजर्स ने उनकी ड्रेस की आलोचना की. 

नर्स एरिका डियाज

किसी ने कहा कि अस्पताल के हिसाब से उनकी ड्रेस सही नहीं है तो किसी ने कहा कि थोड़ी बड़ी साइज की ड्रेस ले लेती. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- ये सिर्फ अंग प्रदर्शन है. 

नर्स ने दिया ये जवाब 

ट्रोल को जवाब देते हुए नर्स एरिका ने कहा कि उनके शरीर की बनावट ही ऐसी है. वो कहती हैं- 'मेरा जीवन दूसरों की देखभाल के लिए समर्पित है. मेरे लिए किसी और की राय अप्रासंगिक है.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Erika (@erikamdiaz_)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Erika (@erikamdiaz_)

बकौल एरिका वो ड्रेस उनकी नेचुरल बॉडी पर फिट बैठती है. कुछ लोगों को सिर्फ मेरे शरीर से समस्या है, ड्रेस से नहीं. एरिका ने बताया कि उनकी हाइट 5 फीट 2 इंच और वजन 48 किलो है. 

22 साल की एरिका डियाज़ अमेरिका के टेक्सास में एक विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन करने के बाद नर्स के रूप में काम कर रही हैं. वो काम के साथ आगे की पढ़ाई भी कर रही हैं. 

 

Munmun Dutta News: तारक मेहता की 'बबीता जी' फिगर को कैसे मेंटेन रखती हैं?

Advertisement
Advertisement