scorecardresearch
 

बराक ओबामा ने धूम्रपान को कहा अलविदा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा धूम्रपान की लत छोड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने पिछले नौ महीने में एक बार भी धूम्रपान नहीं किया है.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा धूम्रपान की लत छोड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने पिछले नौ महीने में एक बार भी धूम्रपान नहीं किया है.

Advertisement

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव रॉबर्ट गिब्स का कहना है, ‘मैंने पिछले नौ महीने में उन्हें (ओबामा को) धूम्रपान करते हुए या फिर धूम्रपान का कोई निशान उनके पास नहीं देखा है.’

उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसी आदत है जो उन्हें पसंद नहीं और वह जानते हैं कि यह सेहत के लिए ठीक नहीं है. वह इसे बिल्कुल पसंद नहीं करते और चाहते हैं कि उनके बच्चों सहित कोई भी बच्चा उनकी इस आदत के बारे में न जाने.’

गिब्स ने कहा, ‘ओबामा धूम्रपान के परिणाम से वाकिफ हैं और उन्होंने एक ऐसी आदत, जो अमेरिका में ज्यादातर लोगों को है, छोड़ने के लिए बहुत मेहनत की है.’

यह पूछे जाने पर कि क्या ओबामा ने धूम्रपान बिल्कुल बंद कर दिया है उन्होंने कहा, ‘हां पिछले नौ महीने से और मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ऐसे पहले इंसान होंगे जो आपको यह बताएंगे कि इसे छोड़ना वाकई मुश्किल था.’

Advertisement

गिब्स से जब पूछा गया कि ओबामा इसे छोड़ने में कैसे सफल हुए उन्होंने कहा, ‘वह एक दृढ़ निश्चय वाले व्यक्ति हैं. मुझे लगता है कि उन्हें महसूस हुआ कि इसे छोड़ना उनकी सेहत के लिए अच्छा होगा.’

Advertisement
Advertisement