scorecardresearch
 

ओबामा अमेरिका के सबसे ‘गरीब’ राष्ट्रपतियों में शुमार

वह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के प्रमुख हैं. पर जब अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की कुल संपत्ति या हैसियत की बात आती है, तो वह पिछले पांच दशक में अमेरिका के सबसे ‘गरीब’ राष्ट्रपति हैं.

Advertisement
X

वह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के प्रमुख हैं. पर जब अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की कुल संपत्ति या हैसियत की बात आती है, तो वह पिछले पांच दशक में अमेरिका के सबसे ‘गरीब’ राष्ट्रपति हैं.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति की कुल संपत्तियों का मूल्य सिर्फ 50 लाख डालर आंका गया है. अटलांटिक पत्रिका द्वारा तैयार सूची के अनुसार, इससे पहले 1945-53 में अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन की कुल संपत्तियां ओबामा से भी कम थीं. ट्रूमैन की संपत्तियां दस लाख डालर की थी. पत्रिका के अनुसार, ओबामा के दादा के पास बड़ी संख्या में बकरियां थी. अब तक अमेरिका ने 44 राष्ट्रपति देखे हैं.

अमेरिका का सकल घरेलू उत्पादन 13,000 अरब डालर का है. राष्ट्रपतियों की संपत्ति का आकलन 2010 के डालर मूल्य पर किया गया है. ओबामा ने 2008 में अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभाला था. उनकी कुल संपत्तियों का मूल्य 50 लाख डालर का है. उनकी तुलना में 2001 से 2008 के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति रहे जार्ज डब्ल्यू बुश की कुल संपत्तियों का मूल्य दो करोड़ डालर आंका गया है. जबकि एक अन्य अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की निजी हैसियत 3.8 करोड़ डालर आंकी गई है.

Advertisement

विश्लेषण के अनुसार, कम से कम 14 अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसे रहे हैं, जिनकी निजी हैसियत 50 लाख डालर से कम रही है. इनमें अब्राहम लिंकन, वुडरो विल्सन और फ्रैंकलिन पियर्स का नाम शामिल है. अटलांटिक के अनुसार, डालर के वर्तमान मूल्य के हिसाब से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन की कुल संपत्तियों का मूल्य 52. 5 करोड़ डालर बैठता है.

Advertisement
Advertisement