Octomum Mandy Allwood Death: साल 1996 था, महीना सितंबर का था. जब मैंडी ऑलवुड (Mandy Allwood) ने 8 बच्चों को जन्म दिया था. इन 8 बच्चों के जन्म होने में 3 दिन लग गए थे. तब मैंडी ऑलवुड ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बंटोरी थीं. मैंडी के 6 बेटे और दो बेटियां हुईं थीं.
लेकिन इनमें से कोई भी जिंदा नहीं बच सका था. तब ग्लोबल अखबारों ने उन्हें ऑक्टोमॉम (Octomum), 'आठ बच्चों की मां' की उपाधि से नवाजा था. इन सभी बच्चों का जन्म मैंडी की प्रेग्नेंसी के 24वें सप्ताह में हुआ था. बाद में इन बच्चों का South London की West Norwood Cemetery में अंतिम संस्कार किया गया था.
डेलीमेल के मुताबिक, अब Mandy Allwood की भी कैंसर से जूझते हुए 56 साल की उम्र में मौत हो गई है. उनका शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. दरअसल, इससे पहले ऑलवुड ने कइ बार माना कि जब उनके 8 बच्चों की मौत हुई तो वह कभी इस दुख से नहीं उबर पाईं.
हैरानी की बात ये रही है कि उनका जब ब्रिटेन के Stratford-upon-Avon में अंतिम संस्कार किया गया तो उनके परिवार का कोई भी शख्स मौजूद नहीं था. यहां तक उनके नजदीकी रिश्तेदारों ने भी आने से मना कर दिया. वहीं उनके दोस्त 58 साल के मार्क बियर्ड ने बताया कि वह कैंसर से लड़ रहीं थीं. क्रिसमस से पहले उनका ऑपरेशन भी हुआ था. लेकिन उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि उन्हें किस प्रकार का कैंसर था.
मैंडी के जब बच्चों की मौत हुई थी तो उनको तब प्रिंसेस डायना (Princess diana) ने लंच के लिए अक्टूबर 1996 में लिए बुलाया था. उनकी दो बार प्रिंसेस डायना से मुलाकात हुई थी. वहीं वह ओप्राह विनफ्रे (Oprah winfrey) के शो में भी नजर आईं थीं.
डिप्रेशन से जूझीं
बच्चों की मौत के बाद डिप्रेशन से जूझीं, आत्महत्या करने का प्रयास भी किया. वहीं वह शराब की लती हो गईं. वहीं साल 2007 में वह शराब पीकर गाड़ी चलाती हुईं भी पकड़ी गईं थीं.
फैंटम प्रेग्नेंसी का अनुभव किया
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, Mandy Allwood फैंटम प्रेग्नेंसी का भी अनुभव किया. फैंटम प्रेग्नेंसी का मतलब जब महिला ये अनुभव करती है कि उसके पेट में बच्चे हैं. लेकिन असल में ऐसा होता नहीं हैं.