scorecardresearch
 

'ट्रंप तुम्हें डिपोर्ट करें' बिल में लिखकर छोड़ दिया, सोशल मीडिया पर मचा बवाल! अब चली गई नौकरी

डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में प्रवासियों के खिलाफ माहौल बदलता दिख रहा है. हाल ही में अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई हुई, जहां बेड़ियों में जकड़कर देश से निकाला गया. सारी दुनिया में ये तस्वीर वायरल हुई. अब आम जनता में भी ऐसी सोच हावी होती दिख रही है.

Advertisement
X
  बिल पर लिखा- 'ट्रंप तुम्हें डिपोर्ट करें', अब नौकरी से धोना पड़ा हाथ -(सांकेतिक तस्वीर-Pexel)
बिल पर लिखा- 'ट्रंप तुम्हें डिपोर्ट करें', अब नौकरी से धोना पड़ा हाथ -(सांकेतिक तस्वीर-Pexel)

डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में प्रवासियों के खिलाफ माहौल बदलता दिख रहा है. हाल ही में अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई हुई, जहां बेड़ियों में जकड़कर देश से निकाला गया. सारी दुनिया में ये तस्वीर वायरल हुई. अब आम जनता में भी ऐसी सोच हावी होती दिख रही है.ओहायो में एक वेटर के साथ नस्लवादी व्यवहार का मामला चर्चा में है. इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या अमेरिका सच में बदल रहा है.

Advertisement

रियल एस्टेट एजेंट ने छोड़ा नफरत भरा मैसेज

2 मार्च को ओहायो के एक रेस्टोरेंट में अमेरिकी रियल्टर स्टेफनी लोविन्स ने वेटर को टिप देने के बजाय बिल पर नस्लभेदी टिप्पणी लिख दी-I hope Trump deports you यानी उम्मीद है ट्रंप तुम्हें डिपोर्ट करें.वेटर रिकार्डो, जो अमेरिकी नागरिक हैं और दो नौकरियां कर अपने परिवार को पाल रहे हैं, इस भेदभाव का शिकार बने.

देखें सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट

सोशल मीडिया पर गुस्सा, कंपनी ने लिया एक्शन

इस बिल की तस्वीर फेसबुक पर वायरल हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने स्टेफनी की जमकर आलोचना की. लोग Century 21 नाम की रियल एस्टेट कंपनी, जहां वह काम करती थीं, को टैग करने लगे.कंपनी ने तुरंत बयान जारी कर कहा कि हम नफरत को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे. यह एजेंट अब हमारे साथ काम नहीं कर रही. वहीं किसी ने कहा ये अमेरिका पहले ऐसा नहीं था, ट्रंप के आने के बाद से ही अमेरिका बदल रहा है. वहीं किसी का कहना था कि अमेरिका के लोग देश में ऐसी नफरत नहीं चलने देंगे.

Advertisement

रिकार्डो के लिए फंडरेज़िंग कैंपेन शुरू

एक तरफ लोविन्स की निंदा हो रही है, वहीं लोगों ने वेटर रिकार्डो के लिए सहानुभूति जताई. उनके सहयोगियों ने GoFundMe पर एक फंडरेजिंग अभियान शुरू किया, ताकि उनकी आर्थिक मदद की जा सके. 

Live TV

Advertisement
Advertisement