scorecardresearch
 

पत्नी को हॉस्पिटल बेड पर देख फूट फूट कर रोया पति, बुजुर्ग कपल का प्यार देख आ जाएंगे आंसू- Video

बुजुर्ग कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. वीडियो काफी भावुक है. इसमें बुजुर्ग कपल के बीच का प्यार देखा जा सकता है.

Advertisement
X
बुजुर्ग कपल का वीडियो वायरल (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
बुजुर्ग कपल का वीडियो वायरल (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग कपल के बीच का प्यार देखा जा सकता है. इसमें महिला अस्पताल के बिस्तर पर लेटी है, जबकि उनके बुजुर्ग पति अपनी आंखों से बहते आंसू नहीं रोक पा रहे. पति को रोता देख, बुजुर्ग पत्नी भी रोने लगती है. इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. इसे फेसबुक पर भी कई लोगों ने शेयर किया गया है. वहीं इंस्टाग्राम पर इसे 4.64 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.

Advertisement

वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. यूजर्स अपनी जिंदगी से जुड़े अनुभव बता रहे हैं. नैना नाम की यूजर ने कहा, 'रो रही हूं और अपने दादू के लिए बुरा लग रहा है. दादी उन्हें बीते साल छोड़कर चली गईं. वो उन्हें हर दिन याद करते हैं. लोगों को जाने देना काफी मुश्किल है, यादें ही सबकुछ हैं.' प्रतिक्षा नामक यूजर ने कहा, 'मम्मी के जाने के बाद पापा को इस हाल में देखा, सच में दिल टूट गया ये पोस्ट देखकर. बस हमेशा आप पैरेंट्स का सम्मान करो, उन्हें समय दो, जीवन का कोई भरसा नहीं है. दिल मत दुखाओ कभी भी अपने पैरेंट्स का.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by GiDDa CoMpAnY (@giedde)

दादा दादी की स्टोरी बताई

आंचल नाम की यूजर ने कहा, 'बीते साल मेरी दादी का निधन हो गया था. मेरे दादा रो रहे थे. अंतिम संस्कार के पूरे वक्त मैं उन्हें सहारा देना चाहती थी लेकिन उनकी खाली जगह को भरने के लिए कुछ नहीं कर सकती. वो हमेशा कहते हैं कि एक दिन वो उन्हें स्वर्ग ले जाने के लिए आएंगी.'

Advertisement

मीरा माज नाम के यूजर लिखते हैं, 'हमारे दादा दादी 14 या 15 साल की उम्र में एक दूसरे से शादी कर लेते थे. और फिर अपने बीच प्यार का बंधन बनाते थे. उन्होंने एक दूसरे को बढ़ते देखा है, दर्द में, सद्भाव में, एक साथ मुश्किल वक्त गुजारा है मगर कभी अलग होने की कोशिश नहीं की. और अब वो अपने 70, 80 या 90वें दशक में हैं. कल्पना करें, इनमें से एक अपने लंबे समय तक रहे पार्टनर को डेथबेड पर देखेगा तो उसे कैसा लगेगा. काफी दुखद है.'

बुजुर्ग दंपति का वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Advertisement
Advertisement