scorecardresearch
 

नोट बंदी के साइड इफेक्ट्स: पिता ने बेटी की सगाई पर लड़के को शगुन के तौर पर दिया ₹21000 का चेक

पूरे देश में नोट बंदी की वजह से लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं और इस सीजन में शादियों भी खूब हो रही हैं. एेसे में कई लोग समझदारी का परिचय दे रहे हैं और ऐसा ही हुआ एक सगाई एक दौरान जहां लड़के को शगुन की रकम चेक से दी गई...

Advertisement
X
नोटबंदी का असर
नोटबंदी का असर

Advertisement

अपनी बेटी की सगाई के दिन जब एक पिता नोट बंदी की वजह से लड़के को शगुन देने के लिए पैसे का इंतजाम नहीं कर पाए तो उन्होंने शगुन के तौर पर 21000 रुपए का चेक लड़के को दिया जिसे लड़के ने सहर्ष स्वीकार किया. यह अनोखी घटना नेपाल के बीरगंज में हुई.

दरअसल, झारखंड के जमशेदपुर में रहने वाले सुरेंद्र यादव ने अपनी बेटी प्राची की शादी नेपाल के परशा निवासी नीरज यादव नाम के एक लड़के से पिछले महीने तय किया. सुरेंद्र यादव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कमांडेंट के तौर पर जमशेदपुर में पदस्थापित है और नोट बंदी की वजह से सगाई के दौरान शगुन देने के लिए वह पैसे का इंतजाम नहीं कर पाए.

पेशे से डॉक्टर प्राची और नीरज की सगाई के दौरान जब प्राची के पिता को नीरज को शगुन में देने के लिए पैसे नहीं थे तो उन्होंने नीरज को 21 हजार रुपए का चेक भेंट किया. खास बात यह रही कि नीरज और उसके परिवार वालों ने इसे सहर्ष स्वीकार भी किया.

Advertisement

प्राची के पिता सुरेंद्र यादव ने कहा कि नीरज और उसके परिवार वालों को इस बात की खबर है कि भारत में नोट बंदी के दौरान लोगों के हाथ में पैसे की कमी है. शगुन के तौर पर मैंने नीरज को 21 हजार रुपये का चेक दिया.

गौरतलब है कि इस सगाई कार्यक्रम के दौरान नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के कई अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने भी प्राची के पिता के इस कदम को सराहा. भारतीय दूतावास के अधिकारी कृष्णा चैतन्य ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है और लोग इस सगाई को काफी समय तक याद रखेंगे.

Advertisement
Advertisement