क्रिसमस एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटने का त्योहार है. दूसरी के साथ खुशियां बांटने की वजह से एक शख्स इंटरनेट की दुनिया में छा गया है.
इस बुजुर्ग शख्स का नाम केन है जो ट्विटर यूजर ओवेन विलियम्स के घर के पास रहता था. ओवेन ने एक ट्वीट में बताया कि इस शख्स ने उनकी बेटियों के लिए आने वाले 14 क्रिसमस के लिए एडवांस में 14 उपहार खरीदे थे. अब इस शख्स की मौत हो गई है.
आजकल जब बहुत कम लोग एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हैं, ऐसे में शख्स की सोच वाकई काबिले-तारीफ है. ओवेन का ट्वीट काफी वायरल हो चुका है और लोग इस शख्स के कायल हो गए हैं.Our elderly neighbour passed away recently. His daughter popped round a few moments ago clutching a large plastic sack. In the sack were all the Christmas presents he’d bought for *our* daughter for the next thirteen years. 😢 pic.twitter.com/6CjiZ99Cor
— Owen Williams 🏴 (@OwsWills) December 17, 2018
केन की उम्र 70 से ऊपर थी और वह पिछले दो सालों से अपने परिवार के साथ रह रहा था.Definitely one a year without knowing. She’ll appreciate the fact that your elderly neighbour wanted her to have a gift every year from him until she is 16 no matter what’s inside
— Sue ;) (@suewatkins74) December 18, 2018
केन की मौत के बाद उनकी बेटियों को ये गिफ्ट मिले. उन्हें पता चला कि केन ने पड़ोसी की बेटियों के लिए क्रिसमस के लिए 14 उपहार खरीद रखे थे और वे पूरी तरह पैक भी थे.
इस परिवार ने कहा कि वे 14 गिफ्ट हर साल अपनी बेटियों को ये उपहार देना चाहते हैं लेकिन तब तक ये गिफ्ट आउटडेटेड हो जाएंगे. हालांकि लोगों ने परिवार से शख्स की इच्छा के मुताबिक बेटियों को तोहफा देने का अनुरोध किया.