scorecardresearch
 

रेस्त्रां में बैठकर अनजान लोगों को रुपये बांटता है ये शख्स, 'लुटा' चुका 10 लाख!

एक शख्स अनजान लोगों को साल 2014 से ही पैसा बांट रहा है. इस शख्‍स की कहानी ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर की जो वायरल हो गई.

Advertisement
X
बुजुर्ग शख्‍स की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है (Twitter)
बुजुर्ग शख्‍स की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 लाख रुपए से ज्‍यादा का खर्चा किया
  • लोगों को देते हैं 1 से लेकर 5 डॉलर तक के नोट
  • साथ में एक कागज का टुकड़ा भी देते हैं लोगों को

मां के एक मैसेज को अनजान लोगों तक पहुंचाने के लिए एक बुजुर्ग शख्‍स ने लाखों रुपए खर्च कर डाले. इस शख्‍स की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, ये बुजुर्ग शख्‍स अनजान लोगों को पैसे देते हैं. जिन लोगों को वो पैसे देते हैं उन लोगों से उम्‍मीद करते हैं कि वे सभी 'प्रेम के संदेश' को फैलाएंगे.

Advertisement

बुजुर्ग व्‍यक्ति इस संदेश को आगे बढ़ाने के लिए, 10 लाख रुपये से ज्‍यादा खर्च कर चुके है. यह सब वह अपनी मां के 'अंतिम मैसेज' की खातिर कर रहे हैं. क्‍योंकि मां ने उनसे अंतिम समय में कहा था- सभी से प्‍यार करो... अब इसी संदेश का वह अपने तरीके से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

बुजुर्ग की कहानी 9 जुलाई को केविन केट नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर की. केविन केट एक ऐड मेकर हैं. उन्‍होंने अपने ट्वीट में शख्‍स का फोटो पोस्‍ट किया, लिखा- रविवार को यह बुजुर्ग व्‍यक्ति रेस्‍टोरेंट के एक टेबल पर बैठे थे, उनके पास में कैश था, कई कागज के टुकड़े थे. इन कागज के टुकड़ों पर लिखा हुआ था, 'सभी से प्‍यार करो'. 

 


 
आखिर क्‍यों खर्च किए लाखों?
जब केविन ने बुजुर्ग व्‍यक्ति से पूछा कि आप इन पैसों का क्‍या करते हैं? इस पर उन्‍होंने कहा कि वह लोगों को 1 डॉलर (करीब 79 रुपए) से लेकर 5 डॉलर (396 रुपए) तक देते हैं. साल 2014 से ही वे ऐसा कर रहे हैं. अब तक 10 लाख रुपए दे चुके हैं. इन सभी अनजान लोगों से उनकी मुलाकात वेफल हाउस (फ्लोरिडा) में हुई. 

Advertisement

केट ने उनसे यह पूछा कि आखिर शब्‍दों (सभी से प्‍यार करो) के मायने क्‍या हैं? तो बुजुर्ग ने बताया कि ये उनकी मां के अंतिम शब्‍द थे, जो उन्‍होंने उनसे आखिरी समय में कहे थे. 

अपनी मां के लिए इस बुजुर्ग ने जो प्‍यार दिखाया, वह कई लोगों ने पसंद किया. कई लोगों ने इस कहानी को बताने वाले केविन केट की भी तारीफ की. एक शख्‍स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपने शख्‍स के साथ बात की और उनकी पूरी कहानी बताई, इसके लिए शुक्रिया... कई लोगों ने केट के ट्वीट पर रिएक्‍शन दिया है.   

 

 

Advertisement
Advertisement