scorecardresearch
 

अपना सबकुछ बेचकर 80 देशों में घूम चुका है ये बुजुर्ग कपल

ट्रैवल को लेकर उनके दिमाग में आइडिया पहली बार बेटी ने डाला था. तब कपल को डर था कि वे फुल टाइम ट्रैवल अफोर्ड कर पाएंगे या नहीं?

Advertisement
X
दुनिया घूम रहा कपल डेबी और माइकल
दुनिया घूम रहा कपल डेबी और माइकल

Advertisement

उस उम्र में जब लोग नौकरी से रिटायर होकर आराम करना पसंद करते हैं, एक कपल ऐसा भी है जिन्होंने दुनिया घूमने का फैसला किया. वह भी कोई एक-दो हफ्ते या महीने के लिए नहीं, बल्कि हमेशा के लिए! अमेरिका के सिएटल से ताल्लुक रखने वाले 62 साल की डेबी और 72 साल के माइकल दुनिया के 250 शहरों में अब तक जा चुके हैं और आगे भी लगातार सफर करने वाले हैं.

कपल ने 2013 में अपनी यात्रा की शुरुआत की थी. उन्होंने अपना घर, कार और बोट भी यात्रा के लिए बेच दिया. वे जहां ठहरते हैं उसी को अपना घर कहते हैं. होटल की जगह कपल लोगों के घरों में किराए देकर रहना पसंद करता है. एयरबीएनबी के जरिए वे इसे बुक करते हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by The Senior Nomads (@theseniornomads) on

कपल ‘Senior Nomads’ नाम से ब्लॉग भी चलाता है. एक रात के लिए वे करीब 6300 रुपया खर्च करते हैं. डेबी ने एक बार कहा था कि ऐसे ट्रैवल को लेकर उनके दिमाग में आइडिया पहली बार बेटी ने डाला था. तब कपल को डर था कि वे फुल टाइम ट्रैवल अफोर्ड कर पाएंगे या नहीं, लेकिन उनकी बेटी ने ही उन्हें इस बारे में तैयार किया कि वे लोगों के घरों में रुक सकते हैं.

कपल ने कहा कि बजट पर घूमने का मतलब है कि चीजें मत खरीदें. हालांकि, वे दूसरों के लिए गिफ्ट खरीदना पसंद करते हैं. कपल जहां भी जाते हैं वहां मुफ्त की जगहों पर घूमना पसंद करते हैं. वे अपना खाना भी कई बार खुद बनाते हैं. कपल 5 साल घूमने के बाद खुद को और अधिक उम्रदराज महसूस नहीं करते, बल्कि मानते हैं कि उनकी उम्र 5 साल घट गई है. वे लगातार वॉक करने को अपने स्वस्थ रहने का राज मानते हैं.

Advertisement
Advertisement