scorecardresearch
 

प्यार के बदले लड़की कर रही लाखों की कमाई, बनाए हैं 3 अमीर बॉयफ्रेंड

आशा चोपड़ा रिलेशनशिप से एक महीने में 4 से 6 लाख रुपए तक की कमाई कर लेती हैं. हाल में उन्‍हें गिफ्ट में आईफोन 13 मिला था. वह पहले एक मामूली नौकरी कर रही थीं.

Advertisement
X
आशा चोपड़ा (इंस्‍टाग्राम)
आशा चोपड़ा (इंस्‍टाग्राम)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले कर रही थीं एक मामूली नौकरी
  • अब रिलेशनशिप से कमा रहीं लाखों

आशा चोपड़ा की उम्र 20 साल है, उनके तीन अमीर 'बॉयफ्रेंड' हैं. तीनों उम्र में उनसे बड़े हैं. आशा अपने बॉयफ्रेड्स को सुगर डैडी भी कहती हैं. वह ब्रिटेन के शेफील्‍ड शहर की रहने वाली हैं. 

Advertisement

तीन अमीर लोगों से रिलेशनशिप रखने की वजह से आशा की एक महीने की कमाई अब लाखों में है. दरसअल आशा इन सभी अमीर बॉयफ्रेंड से बारी-बारी से मिलती हैं. आशा का कहना है कि इनमें से एक अमीर बॉयफ्रेंड से उन्हें सच्‍चा प्‍यार हो गया है. इस शख्‍स की उम्र 29 साल है.  

आशा चोपड़ा सोशल मीडिया पर लगातार अमीर बॉयफ्रेंड से मिलने वाले गिफ्ट की फोटोज शेयर करती हैं. आशा सबसे खास बॉयफ्रेंड के बारे में कहती हैं, "जब मैं उनके पास होती हूं तो मुझे बहुत अच्‍छा लगता है. वास्‍तव में मैं जब भी उनसे बात करती हूं तो मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मैं अपनी बारी का इंतजार कर रही हूं, जिसके बाद मुझे गिफ्ट मिलेगा.'

पहले दिखती थी 'सामान्य सी लड़की', सर्जरी कराकर हर अंग को बदल दिया
 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashá Chopra (@_ashachopra)

उन्‍होंने आगे बताया, 'मैंने छोटी-छोटी बातें नोटिस करना शुरू कर दिया है, जैसे जब वह मुस्‍कराते हैं, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बिल्‍कुल मेरी तरह है. जिस तरह वह मुझे देखते हैं, इसके अलावा भी काफी कुछ है'

18 साल की उम्र में शुरू की थी अमीर बॉयफ्रेंंड की तलाश 
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, आशा ने 18 साल की उम्र में अमीर बॉयफ्रेंड की तलाश शुरू की थी. इसके लिए उन्‍होंने कुछ वेबसाइट की भी मदद ली थी.

वह कहती हैं कि पहले जो वह जॉब करती थीं, उससे उनकी एक दिन की कमाई करीब 8 हजार रुपए के करीब थी. इसके बाद उन्‍होंने फोन पर लोगों से बात करना शुरू किया, जिससे 10 मिनट बात करने के एवज में उन्‍हें 10 हजार से ज्‍यादा रुपए मिलने लगे. इसके बाद ही आशा चोपड़ा को अहसास हुआ कि वह गर्लफ्रेंड बनकर भी कमा सकती है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashá Chopra (@_ashachopra)

4 से 6 लाख तक की कमाई 
अब आशा चोपड़ा रिलेशनशिप से एक महीने में 4 से 6 लाख रुपए तक की कमाई कर लेती हैं. इनमें गिफ्ट और अन्‍य चीजें शामिल नहीं हैं. हाल में उन्‍हें गिफ्ट में आईफोन 13 मिला था, क्‍योंकि उनका फोन टूट गया था. वहीं वह जो भी ब्‍यूटी ट्रीटमेंट कराती हैं उनके पैसे भी अमीर बॉयफ्रेंड देते हैं. वह अब जल्‍द ब्रेस्‍ट ऑग्‍मंटेशन करवाने जा रही हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement