scorecardresearch
 

शादीशुदा मॉडल को 400 लड़के भेजते हैं वैलेंटाइन गिफ्ट, असली उम्र जानकर रह जाते हैं हैरान

46 year old woman looks 20: नीता मेरी (Nita Marie) शादीशुदा हैं. उनके पति भी उनसे उम्र में 13 साल छोटे हैं. वह एक वेबसाइट पर अपना कंटेंट पोस्‍ट करती हैं. लेकिन महिला की असल उम्र जानकर कोई भी यकीन नहीं करता है.

Advertisement
X
Nita Marie
Nita Marie
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला के पति की उम्र है 13 साल कम
  • महिला एक वेबसाइट पर कंटेट करती है पोस्‍ट

Old Woman looking Young: नीता मेरी (Nita Marie) मॉडल हैं, उम्र 46 साल है. उन्हें देखकर और उनकी उम्र सुनकर कोई भी गच्‍चा खा सकता है. क्‍योंकि, वह अपनी उम्र से काफी कम दिखती हैं.

Advertisement

खास बात ये है कि अब तक उनको सैकड़ों वैलेंटाइन गिफ्ट मिल चुके हैं. डेली स्‍टार के मुताबिक, नीता अमेरिका के कोलोराडो में रहती हैं. जो गिफ्ट उन्‍हें मिले हैं. वह काफी महंगे हैं. इनमें से कई गिफ्ट तो ऐसे लोगों ने दिए हैं. जो उनसे भी आधी उम्र के हैं.

महिला एक वेबसाइट पर अपना कंटेंट शेयर करती हैं. जिससे उनकी आमदनी करोड़ों में है. डेली स्‍टार के मुताबिक, उनके ज्‍यादातर फैंस बीस साल या इसके आसपास की उम्र के ही हैं.

वैसे उन्‍हें वैलेंटाइन गिफ्ट मिलने का सिलसिला कई सालों से जारी है. वह खुद 46 साल की हैं, लेकिन इस पर कोई यकीन नहीं करता है. उनके जितने भी फैंस हैं. उनकी औसतन उम्र 25 साल है.  

फैंस नहीं करते उम्र पर यकीन 

नीता कहती हैं कि उनको डेढ़ लाख रुपए की कीमत का नेकलेस भी गिफ्ट किया गया है. हालांकि, वह ये भी दावा करती हैं कि उनके फैंस इस बात पर यकीन नहीं करते हैं कि उनकी उम्र इस समय 46 साल है. वैसे नीता ने जिस शख्‍स से शादी की थी, उनकी उम्र भी नीता से 13 साल कम थी. 

Advertisement

कम उम्र के लड़कों के साथ डेट है पसंद 
डेली स्‍टार के मुताबिक, नीता कहती है कि मुझे ये अच्‍छा लगता है कि  ज्‍यादा उम्र की महिला को कम उम्र के लड़के पसंद कर रहे हैं. वह कहती हैं कि मुझे भी कम उम्र के लड़कों के साथ डेट पर जाना पसंद है. 

 

Advertisement
Advertisement