दुनिया में सबसे ज्यादा जीने वाले कुत्ते की 31 साल की उम्र में मौत हो गई है. उसका जन्म 11 मई, साल 1992 में हुआ था. कुत्ते का नाम बोबी था. उसने फरवरी में दुनिया का सबसे अधिक उम्र वाला कुत्ते होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. राफेइरो डो अलेंटेजो ब्रीड के बोबी ने ऑस्ट्रेलिया के ब्लूये का रिकॉर्ड तोड़ा था. उसकी 1939 में 29 साल और 5 महीने की उम्र में मौत हो गई थी.
बोबी की बात करें, तो पशुचिकित्सक डॉ. करेन बेकर ने वीकेंड पर उसकी मौत की पुष्टि की और कहा, 'बीती रात, इस प्यारे कुत्ते को अपने पंख मिल गए हैं. इतिहास में सबसे अधिक जीने वाला कुत्ता होने के बावजूद पृथ्वी पर उसके 11,478 दिन उन लोगों के लिए कम ही हैं, जो उससे प्यार करते थे. बोबी... तुमने दुनिया को वो सब सिखाया है, जो तुम्हें सिखाना था.'
बोबी ने अपना पूरा जीवन पुर्तगाल के गांव कॉन्केइरोस में लियोनेल कोस्टा और उनके परिवार के साथ बिताया है. उसका जन्म तीन भाई-बहनों के साथ एक आउटहाउस में हुआ था, लेकिन कोस्टा ने कहा कि पिल्लों को छोड़ना पड़ा क्योंकि उनके परिवार में बहुत सारे जानवर थे. हालांकि बोबी वहीं रह गया. जब बोबी का जन्म हुआ था, तब कोस्टा केवल 8 साल के थे. उन्होंने उसकी लंबी उम्र का राज गांव के उस शांत वातावरण को बताया है, जो शहरों से काफी दूर है.
38 साल के कोस्टा ने कहा कि बोबी वही खाता था जो हम खाते थे. उसे कभी न तो जंजीर से बांधा गया, न ही पट्टा लगाया गया. वो इसी साल मई महीने में 31 साल का हुआ है. उसकी ब्रीड की जीवन प्रत्याक्षा दर 12 से 14 साल होती है. उसकी जन्मतिथि की पुष्टि पुर्तगाली सरकार के पेट डेटाबेस और नेशनल यूनियन ऑफ वेटरनियंस ने की थी.