scorecardresearch
 

कोलकाता: प्रेस कांफ्रेंस में बोले राहुल, पार्ट-टाइम समस्‍या नहीं है कश्‍मीर

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर आंशिक नहीं बल्कि एक दीर्घकालीन समस्या है.

Advertisement
X

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर आंशिक नहीं बल्कि एक दीर्घकालीन समस्या है.

Advertisement

कोलकाता में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मेरा अभियान देश के अन्य भागों की तरह जम्मू कश्मीर जाने का भी है जिससे वहां के युवाओं को राजनीतिक व्यवस्था में लाया जा सके. युवाओं को राजनीति में लाना दीर्घकालिक जिम्मेदारी है.

राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला युवा हैं और कश्मीर एक चुनौतीपूर्ण जगह है. उमर को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. कांग्रेस उमर का समर्थन कर रही है. वह नेशनल कान्फ्रेंस के एक निर्वाचित नेता हैं. साथ ही राहुल ने कहा कि कश्मीर संवेदनशील जगह है हमें उमर को समय और समर्थन देना चाहिए.

एक अन्‍य सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि हम ममता बनर्जी के साथ मिलकर वाम मोर्चा से लड़ेंगे. पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा एकमात्र सबसे बड़ी समस्या है. यदि हमारे बीच भागीदारी होती है तो यह एक सम्मानजनक भागीदारी होनी चाहिए.

Advertisement

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि नक्सलवाद गरीबी और संपर्क की कमी जैसी परिस्थितियों का परिणाम है लेकिन मैं हिंसा की भर्त्सना करता हूं, जो आपराधिक काम है.

राहुल गांधी ने कहा कि नियामगिरी में जो कुछ (उड़ीसा में वेदांत परियोजना) चल रहा था वह कापरेरेट बनाम आदिवासी नहीं था. असल मुद्दा यह था कि यह अवैध और अपराध था.

राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून लागू रहना चाहिए या नहीं इस बारे में कोई टिप्पणी करने से पहले उन्हें कश्मीर समस्या की गहराई में जाना होगा.

राहुल गांधी ने कहा, पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा जो कुछ कर रहा है उससे चीनी अधिकारी चकित हैं. एक असफल विचाराधारा वाम मोर्चा का नेतृत्व कर रही है.

Advertisement
Advertisement