कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर आंशिक नहीं बल्कि एक दीर्घकालीन समस्या है.
कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मेरा अभियान देश के अन्य भागों की तरह जम्मू कश्मीर जाने का भी है जिससे वहां के युवाओं को राजनीतिक व्यवस्था में लाया जा सके. युवाओं को राजनीति में लाना दीर्घकालिक जिम्मेदारी है.
राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला युवा हैं और कश्मीर एक चुनौतीपूर्ण जगह है. उमर को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. कांग्रेस उमर का समर्थन कर रही है. वह नेशनल कान्फ्रेंस के एक निर्वाचित नेता हैं. साथ ही राहुल ने कहा कि कश्मीर संवेदनशील जगह है हमें उमर को समय और समर्थन देना चाहिए.
एक अन्य सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि हम ममता बनर्जी के साथ मिलकर वाम मोर्चा से लड़ेंगे. पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा एकमात्र सबसे बड़ी समस्या है. यदि हमारे बीच भागीदारी होती है तो यह एक सम्मानजनक भागीदारी होनी चाहिए.
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि नक्सलवाद गरीबी और संपर्क की कमी जैसी परिस्थितियों का परिणाम है लेकिन मैं हिंसा की भर्त्सना करता हूं, जो आपराधिक काम है.
राहुल गांधी ने कहा कि नियामगिरी में जो कुछ (उड़ीसा में वेदांत परियोजना) चल रहा था वह कापरेरेट बनाम आदिवासी नहीं था. असल मुद्दा यह था कि यह अवैध और अपराध था.राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून लागू रहना चाहिए या नहीं इस बारे में कोई टिप्पणी करने से पहले उन्हें कश्मीर समस्या की गहराई में जाना होगा.
राहुल गांधी ने कहा, पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा जो कुछ कर रहा है उससे चीनी अधिकारी चकित हैं. एक असफल विचाराधारा वाम मोर्चा का नेतृत्व कर रही है.