scorecardresearch
 

आसमान में एक साथ फोड़ दिए 1000 रॉकेट, देखें VIDEO

वीडियो को देखने के बाद कोई भी दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएगा. कुछ युवकों ने रात के अंधेरे में एक दो नहीं बल्कि 1000 रॉकेट आसमान में फोड़ दिए, वो भी एक साथ. यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक 18 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.  

Advertisement
X
यूट्यूबर ने Firecrackers का वीडियो किया शेयर (Pic- MR. INDIAN HACKER)
यूट्यूबर ने Firecrackers का वीडियो किया शेयर (Pic- MR. INDIAN HACKER)

राजस्थान के एक लड़के ने अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसा वीडियो अपलोड किया है, जिसे देखने के बाद कोई भी दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएगा. दिलराज सिंह ने रात के अंधेरे में एक दो नहीं बल्कि 1000 रॉकेट (Firecrackers) आसमान में फोड़ दिए, वो भी एक साथ. 

Advertisement

जिस वक्त एक के बाद एक रॉकेट आसमान में फूटे, रात में दिन जैसा नजारा हो गया. पूरा इलाका रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर हो गया. एरियल व्यू में तो नजारा देखते ही बन रहा है. 

दिलराज सिंह अक्सर अपने चैनल पर एक्सपेरिमेंट वाले वीडियो अपलोड करते रहते हैं. इस वीडियो में उन्होंने दिवाली पर प्रयोग किए जाने रॉकेट को फोड़ने का काम किया. लेकिन उन्होंने दो-चार रॉकेट नहीं फोड़े बल्कि 1000 रॉकेट में एक साथ आग लगाकर उन्हें आसमान की ओर रवाना कर दिया. 

जैसे ही ये रॉकेट आसमान में फूटने शुरू हुए, नजारा देखने वाला हो गया. आसमान Firecrackers की रोशनी में डूब गया.

बता दें कि इस वीडियो को MR. INDIAN HACKER नाम के YouTube चैनल पर अपलोड किया गया.

हालांकि, बाद में उन्होंने इस वीडियो को प्राइवेट कर दिया, लेकिन कई अन्य लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है.

Advertisement

MR. INDIAN HACKER चैनल को राजस्थान के दिलराज सिंह चलाते हैं. दिलराज के यूट्यूब चैनल के 2 करोड़ 80 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.

उन्हें इंस्टाग्राम पर भी 6 लाख से अधिक फॉलो करते हैं. वो अपने चैनल पर एक्सपेरिमेंट वीडियोज अपलोड करते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement