scorecardresearch
 

ऑफिस या जन्नत? Google में ऐसे मौज लेते हुए काम करते हैं लोग, VIDEO ललचाने वाला है

Google की सॉफ़्टवेयर इंजीनियर, सलोनी राखोलिया ने अपने दफ्तर के वर्क कल्चर से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया. ये दुनियाभर के दफ्तरों और कंपनियों से बहुत अलग और खास है.

Advertisement
X
काम के बीच इंजॉय करते हैं Google कर्मचारी
काम के बीच इंजॉय करते हैं Google कर्मचारी

दुनियाभर में अरबों लोग प्राइवेट दफ्तरों में काम करते हैं. आम तौर पर लोग नाश्ता करते घर से निकलते हैं, लंच पैक करके ले जाते हैं. दिन भर काम करते हैं और लंच टाइम में लंच के बाद वापस काम और फिर घर. कुल 8 या 9 घंटों में अधिकतर समय काम में ही जाता है. लेकिन हाल में गूगल की एक महिला कर्मचारी ने जब अपने दफ्तर का एक दिन दिखाया तो ये बिलकुल आम नहीं था.

Advertisement

Google की सॉफ़्टवेयर इंजीनियर, सलोनी राखोलिया ने अपने दफ्तर के वर्क कल्चर से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया.  सुबह 9.20 बजे अपने दिन की शुरुआत करते हुए, सलोनी  Google ऑफिस पहुंचती है. यहां नाश्ते के लिए जाने से पहले वह अपने शिड्यूल चेक  करती है. ब्रेकफास्ट एरिया में कर्मचारियों के लिए रखा गया खाना इतना सारा और इतनी  वैराइटी का है कि आंखें चौंधिया जाएं. 

जैसे-जैसे दिन बढ़ता है, सलोनी हमें अपनी दिनचर्या के बारे में बताती हैं, जिसमें मीटिंग और कोडिंग सेशन में भाग लेना शामिल है. हालांकि, यह सब काम या कोई खेल नहीं है. वीडियो में सलोनी के समय पर लिए गए ब्रेक को भी दिखाया गया है, जिसमें वे ऑफिस जिम में क्विक वर्कआउट सेशन करती हैं.

इसके बाद आता है लंच टाइम और यहां फिर खाने की बड़ी वैराइटी दिखाई पड़ती है. सब कुछ मुफ्त. इसके अलावा टॉफी, चॉकलेट, स्नैक्स और ढेर सार ड्राइफ्रूट्स भी उपलब्ध रहते हैं.

Advertisement

इस वीडियो को लगभग 24 लाख बार देखा गया है. इसपर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इस वर्क कल्चर पर हैरानी जता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि कर्मचारियों के लिए इतना अधिक कोई कंपनी नहीं करती. एक यूजर ने कहा- इसीलिए लोग गूगल में नौकरी पाना चाहते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement