दुनिया के कई हिस्सों में ठंड का कहर जारी है. भारत के भी कई इलाके शीत लहर की चपेट में है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बर्फीले इलाके में खड़ा नजर आ रहा है. यहां ठंड का आलम यह है कि शख्स के हाथ में खाने का जो सामान है वो सेकेंड में ही बर्फ बन जा रहा है. यहां तक की उसकी दाढ़ी और बाल में भी बर्फ जम जा रही है.
शख्स का नाम जेक फिशर (Jake Fischer) है. पेशे से एक्टर जेक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें वो बर्फीले इलाके में पड़ने वाली ठंड को दिखा रहे हैं. एक वीडियो में वो नूडल्स के कटोरे के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. लेकिन ठंड की वजह से नूडल्स बर्फ में तब्दील हो गए हैं. चम्मच भी हवा में ही जम गया है.
वीडियो में जेक फिशर बताते हैं कि जैसे ही वह खाना लेकर बाहर निकले उनका यह हाल हो गया. हालांकि, वह इस मौसम को एंज्वॉय भी कर रहे हैं. पिछले महीने शेयर किए गए इस वीडियो को 4 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे 1.2 मिलियन से अधिक लाइक्स भी मिले हैं.
वीडियो देखकर लगता है वहां बहुत ही ज्यादा ठंड पड़ रही है. वीडियो पर एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया- शख्स के बाल जम गए हैं. दूसरे ने लिखा- बाप रे, इतनी ठंड. तीसरे ने कहा- वीडियो देखकर ही कंपकपी लग रही. एक अन्य यूजर ने कहा- लगता है शख्स साइबेरिया पहुंच गया.
जेक ने और भी कई वीडियो शेयर किए हैं. किसी में उनके बालों में बर्फ ही बर्फ जमी है तो किसी में उनके कपड़ों पर. एक वीडियो में उनकी दाढ़ी में बर्फ की मोटी परत जमी दिख रही है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि ये असली है. उनकी पलकों तक में बर्फ जमी नजर आ रही है.