scorecardresearch
 

महिला दिवस पर गूगल ने जारी की सबसे ज्‍यादा सर्च की गईं 20 सफल महिलाओं की लिस्‍ट

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गूगल ने उन 20 सफल भारतीय महिलाओं की सूची जारी की है जिन्‍हें पिछले दो महीनों यानी कि जनवरी और फरवरी में गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च किया गया.

Advertisement
X
भारत की शक्तिशाली महिलाएं
भारत की शक्तिशाली महिलाएं

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गूगल ने उन 20 सफल भारतीय महिलाओं की सूची जारी की है जिन्‍हें पिछले दो महीनों यानी कि जनवरी और फरवरी में गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च किया गया. इस लिस्‍ट में बॉलीवुड से लेकर खेल, राजनीति, फैशन और बिजनेस जगत से ताल्‍लुक रखने वाली महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement

गूगल की इस लिस्‍ट में बेहद खूबसूरत बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्‍चन का नाम सबसे ऊपर है, जबकि अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं विद्या बालन ने दूसरे नंबर पर बाजी मारी है.

20 महिलाओं की इस लिस्‍ट में चार महिला राजनेता भी हैं शामिल हैं. इस लिस्‍ट में सोनिया गांधी तीसरे नंबर पर, जबकि जयललिता, ममता बनर्जी और सुषमा स्‍वराज क्रमश: चौथे, आठवें और 10वें पायदान पर हैं.

खेलों की दुनिया में अपना नाम कमा चुकीं दो महिलाओं के नाम भी इस लिस्‍ट में शुमार हैं. गूगल की इस टॉप 20 लिस्‍ट में बेडमिंटन क्‍वीन सायना नेहवाल पांचवें और लंदन ओलंपिक में भारत को कांस्‍य पदक दिलाने वाली बॉक्‍सर मैरी कॉम 17वें नंबर पर हैं.

इस लिस्‍ट में सोप क्‍वीन एकता कपूर छठें, भारत की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी सातवें, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्‍नी नीता अंबानी नौवें, बुकर प्राइज विजेता अरुणधती रॉय 11वें, फैशन डिजाइनर रितु कुमार 12वें, बॉलीवुड अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजामी 13वें, फैशन डिजाइनर नीता लुल्‍ला 14वें, फिल्‍मकार मीरा नायर 15वें, पेप्‍सीको की सीईओ इंद्रा नूई 16वें, सोशलाइट व लेखक शोभा डे 18वें और एक्सिस बैंक की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर शिखा शर्मा 19वें नंबर पर हैं.

Advertisement

इस लिस्‍ट में सबसे आखिरी यानी कि 20वें पायदान पर हैं उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की पत्‍नी और कन्‍नौज से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव.

Advertisement
Advertisement