सुनने में यह बात हैरत से भरी लगती है, मगर यह सच है. पाकिस्तान में एक विवाहिता महिला हाल तक खुशहाल जीवन जी रही थी, पर अब उसे हमसफर बनाए जाने के लिए एक लड़की की तलाश है.
करीब 8 माह पहले तक नगीना अकरम की जिंदगी सामान्य तरीके से चल रही थी. पर अब उसे अपने लिए चाहिए एक लडकी.
माजरा कुछ इस तरह है. पाकिस्तान में सिंध प्रांत के गाजियाबाद के एक परिवार में जन्मी नगीना के पिता हाजी अकरम एक व्यापारी थे. नगीना का 2011 में स्पेन में काम करने वाले खालिद के साथ विवाह हुआ और दो साल उन्होंने दम्पति के रूप में जीवन बिताया. खालिद हर छह माह अथवा इसके आसपास अपनी पत्नी को देखने आता. जब दो साल शादी के बाद भी उनके औलाद ना हुई तो उन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह ली.
टेस्ट के बाद पुष्टि हुई कि नगीना अकरम का सेक्स चेंज हो रहा है और उसकी सर्जरी होनी चाहिये. एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उसका सर्जरी के बाद नगीना पुरुष बन गई. उसने नाम रख लिया उस्मान अकरम.
खालिद उस समय स्पेन में था और अपने साथ पत्नी को ले जाने के लिये दस्तावेज तैयार करने में व्यस्त था. अकरम ने डॉन को बताया कि उसे पुरुष बनने पर शुरू में काफी शर्म आई और उसने पुरुष की तरह दिखने के लिये दाढी़ बनानी शुरू की.
पुरुष के लक्षण की पुष्टि होते ही उसने खालिद को सूचित कर दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच कोई सम्पर्क नहीं हुआ. खालिद के परिवार ने सौहार्दपूर्ण तरीके से दहेज लौटा दिया, क्योंकि उसे लगा कि अकरम को जीवन-यापन के लिये धन चाहिये.
अब अकरम ने एक बस स्टैन्ड पर टायर की दुकान खोल ली है. उसे घर बसाना है और इसके लिए एक लड़की की जरूरत है.