scorecardresearch
 

कभी 100 करोड़ का मालिक था शख्स, ऐसा कंगाल हुआ कि बिल भरने के भी पैसे नहीं बचे!

एक शख्‍स ने कुछ साल पहले 100 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती. शख्‍स अपने परिवार की हर शान-ओ-शौकत पूरी कर रहा था. फिर किस्‍मत का पहिया ऐसा घूमा कि उसने करोड़ों रुपए की संपत्ति कुछ समय में गंवा दी. हाल में इस शख्‍स को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है.

Advertisement
X
ब्रिटेन के रहने वाले शख्‍स ने कभी जीती थी करोड़ों रुपए की धनराशि (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
ब्रिटेन के रहने वाले शख्‍स ने कभी जीती थी करोड़ों रुपए की धनराशि (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

एक शख्‍स की किस्‍मत कभी ऐसी चमकी कि वह एक ही झटके में 100 करोड़ रुपए की लॉटरी जीत गया. लेकिन, फिर वक्‍त का पहिया ऐसा घूमा कि वह करोड़ों रुपए की धनराशि गंवा बैठा. इस शख्‍स ने मौज मस्‍ती, खरीदारी में सारे पैसे खर्च कर डाले. अब उसके पास बिल भरने तक के पैसे नहीं हैं. उसके पास एक से बढ़कर एक महंगी कारों का कलेक्‍शन था. 

Advertisement

यह कहानी है जॉन मैक्‍गिनीज की. उन्‍होंने 1997 में 100 करोड़ रुपए की भारी भरकम इनामी राशि जीती थी. 'द सन' की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जॉन ने इस लॉटरी को जीतने के बाद कई महंगी कारें खरीदी थीं. इनमें बेंटले, मर्सिडीज, जगुआर, फरारी और बीएमडब्‍लू मॉडल की कारें शामिल थीं. उनके पास ब्रिटेन के साउथ लैनर्कशायर में मौजूद बॉथवेल में 13 करोड़ रुपए कीमत का आलीशान घर भी था. 

जॉन ने इस लॉटरी को जीतने के बाद 5 करोड़ रुपए की कीमत का समंदर किनारे एक अपार्टमेंट खरीद लिया. इसके अलावा उन्‍होंने करीब 30 करोड़ रुपए अपने परिवार के ऊपर खर्च कर दिए. कई जगहों पर बेतरतीब तरीकों से निवेश किया. उन्हें कोर्ट में भी पेश होना पड़ा. बाद में पता चला कि जॉन ने जो कुछ लॉटरी की जीती हुई राशि से जमा किया था, वह सब गंवा दिया है. 

Advertisement

जॉन ने 'द सन' से कहा- मेरे पास कई फरारी कार थीं. तमाम आलीशान जगहों पर मैंने छुट्टियां बिताईं. लेकिन, अब मैं इस बात को लेकर चिंतित हूं कि शॉपिंग कैसे करुंगा. उन्होंने पूरी रकम लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने में उड़ा दी. 

जॉन मैक्‍गिनीज कहते हैं- कभी मेरे पास डिजाइनर कपड़े थे. लग्जरी छुट्टियों पर जाता था. जिसका मैंने सपना देखा वो सब हासिल किया. यहां तक कि उससे ज्यादा मेरे पास था, लेकिन अब मुझे चिंता है कि शॉपिंग का बिल कैसे भरूं. क्योंकि मैं कंगाल हो गया हूं.

 

Advertisement
Advertisement