दिल्ली में केजरीवाल सरकार का एक साल पूरे होने जा रहा है. इस मौके पर केजरीवाल सरकार के कार्यकाल पर aajtak.in ने पोल कराया. 24 घंटे में इस पोल के जरिए जो नतीजे मिले हैं उनमें पाठकों की मिलीजुली-प्रतिक्रिया मिली. केजरीवाल सरकार के कार्यकाल को शानदार और खराब बताने वाले पाठकों की संख्या में खास अंतर नहीं दिखा.
24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने किया वोट
ऑनलाइन पोल में सवाल पूछा गया था, 'केजरीवाल सरकार का एक साल पूरे होने जा रहा है. आप उनके कार्यकाल को कैसे आंकते हैं?' 10 फरवरी को 12.37 बजे से लेकर 11 फरवरी 13.06 बजे तक इस पोल में 13815 लोगों ने हिस्सा लिया. जिनमें से 40 फीसदी लोगों ने केजरीवाल के कार्यकाल को शानदार बताया और 39.2 प्रतिशत लोगों ने खराब के पक्ष में वोट दिया. जबकि औसत के विकल्प को चुनने वाले लोग 20.9 फीसदी हैं.
पहली सालगिरह पर पेश होगी रिपोर्ट कार्ड
14 फरवरी 2016 को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार का एक साल पूरा होने वाला है. इस मौके पर केजरीवाल सरकार न सिर्फ अपने कार्यकाल को लेकर दिल्ली की जनता से 'फोन पर चर्चा ' करेंगे वहीं सरकार का एक साल का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया जाएगा.