प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. देश के कई शहरों में इस समय प्याज लोगों को रुला रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी प्याज के दाम को लेकर काफी चर्चा है. लोग तरह तरह के मीम तो शेयर कर ही रहे हैं, साथ ही वीडियो शेयरिंग ऐप Tik-Tok पर भी लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं.
कुछ लोग प्याज को तिजोरी में रख रहे हैं तो वहीं जिन लोगों के पास प्याज है लोग उसे दुनिया का सबसे रईस व्यक्ति बता रहे हैं. आइए देखते हैं कि Tik-Tok पर कैसे- कैसे वीडियो प्याज को लेकर बनाए जा रहे हैं.
इन्होंने जैसे काम दाम में प्याज बेचना शुरू किया, लोगों की भीड़ लग गई.
ये भाई साहब तो प्याज की आरती उतरवाने लगे.
ये भाई साहब भी प्याज को तिजोरी में रखे हुए हैं
ये साहब तो प्याज दिखाकर इमोशनली ब्लैकमेल कर रहे हैं.
इनके भी आंसू निकल आए हैं.
इन्होंने प्याज को गुस्से से लाल बताया है.