अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कामकाज से इत्तेफाक रखने वालों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आई है. ताजातरीन गैलप पोल में कहा गया है कि 9 अगस्त से 15 अगस्त के सप्ताह के दौरान यह अब तक के सबसे कम 44 प्रतिशत पर जा पहुंची.
इस हफ्ते के अंत में ओबामा के काम की रेटिंग में गिरावट आई और 12 से 14 अगस्त और 13 से 15 अगस्त के दौरान यह 42 फीसदी तक जा पहुंचा. रेटिंग में कहा गया है, ‘‘इससे पहले ओबामा का तीन दिनों में सबसे कम प्रदर्शन 44 प्रतिशत का था. साथ ही 13 से 15 अगस्त के दौरान पहली बार ओबामा से असहमति रखने वालों की रेटिंग 50 प्रतिशत तक जा पहुंची.
हफ्ते के अंत में ओबामा छुट्टी मनाने के लिए परिवार के साथ फ्लोरिडा के गल्फ कोस्ट गए थे, जबकि इंटरनेट और समाचार चैनलों में उनका न्यूयॉर्क में मस्जिद के निर्माण के समर्थन में दिया बयान छाया रहा.