scorecardresearch
 

खुलकर कीजिए प्यार, लव कमांडो हैं ना..

अगर आप किसी से प्यार करते हैं और आपके परिवार वाले इस गुनाह पर आपको कोई सजा दे सकते हैं तो अब आपको डरने की जरूरत नहीं है, आपको जरूरत है, तो बस ‘लव कमांडो’ से बात करने की.

Advertisement
X

अगर आप किसी से प्यार करते हैं और आपके परिवार वाले इस गुनाह पर आपको कोई सजा दे सकते हैं तो अब आपको डरने की जरूरत नहीं है, आपको जरूरत है, तो बस ‘लव कमांडो’ से बात करने की.

Advertisement

देश भर में झूठी शान के लिए होने वाली हत्याओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वयंसेवकों के एक समूह ने किसी से प्यार करने वाले और शादी करने के इच्छुक लोगों की सुरक्षा का बीड़ा उठाया है. इस समूह में बहुत से वकील, पत्रकार, प्राध्यापक, अभिनेता, छात्र और मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल हैं. यह समूह एक टेलीफोन हेल्पलाइन से परिवार से खतरे का सामना कर रहे जोड़ों को परामर्श उपलब्ध करा रहा है.

गुप्त स्थान से संचालित हो रही हेल्पलाइन के मुख्य संयोजक और सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मल्होत्रा ने कहा ‘‘हमें पूरे देश से प्रेमियों के फोन आ रहे हैं.’’ सात जुलाई से शुरू हुई इस हेल्पलाइन को पहले ही दिन सैकड़ों प्रेमियों के मदद की अपील वाले फोन कॉल मिले.

समूह के स्वयंसेवकों को 18 वर्ष से उपर और किसी भी राजनीतिक पार्टी से असंबद्ध होना चाहिए.

Advertisement

हेल्पलाइन को ज्यादातर पश्चिमी उत्तरप्रदेश, पंजाब और हरियाणा से प्रेमी जोड़ों के फोन आ रहे हैं, जहां झूठी शान के लिए हत्या सबसे ज्यादा आम हैं.{mospagebreak}मल्होत्रा ने बताया ‘‘प्रेमियों के फोन मिलने के बाद लव कमांडो पुलिस और इलाके की कानूनी शाखा को सूचित करते हैं.’’ लव कमांडो 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की लड़कियों और 19 वर्ष से ज्यादा के लड़कों को शादी करने में भी मदद करते हैं. समूह इमामों, पादरियों और पंडितों की भी व्यवस्था करता है.

पिछले दिनों लव कमांडोज ने हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक लड़की को बचाया. श्रुति :परिवर्तित नाम: नाम की लड़की ने अपनी मर्जी से दूल्हा चुना, लेकिन परिवार के प्रतिरोध के कारण उसने मदद के लिए आधी रात को हेल्पलाइन को फोन किया.

मल्होत्रा ने बताया ‘‘कमांडोज ने इसके बाद पुलिस को संपर्क किया. पुलिस ने पता लगाया कि उसके जीवन को खतरा है, जिसके बाद उस लड़की को बचा लिया गया.’’ लेकिन दूसरों की रक्षा करने वाले लव कमांडो खुद ही सुरक्षित नहीं हैं. मल्होत्रा ने बताया कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रहीं हैं और कई स्थानों पर दक्षिणपंथी संगठनों ने उनके पुतले भी जलाए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement