scorecardresearch
 

परोपकार के काम में जुटी है लादेन की बहू

अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की बहू जायना बिन लादेन (56 वर्ष) ब्रिटेन की एक कल्याणकारी संस्था के लिए काम कर रही है. यह संस्था सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों के कल्याण के लिए काम करती है.

Advertisement
X

अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की बहू जायना बिन लादेन (56 वर्ष) ब्रिटेन की एक कल्याणकारी संस्था के लिए काम कर रही है. यह संस्था सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों के कल्याण के लिए काम करती है.

Advertisement

समाचार पत्र 'द सन' के अनुसार जायना रॉयल ब्रिटिश लेजन चैरिटी को कम से कम 5 वर्ष से नकद अनुदान के जरिए सहायता दे रही हैं. जायना ने कहा, 'मेरे ससुर कोई भी थे, यह अच्छे उद्देश्य के लिए है. लोकोपकारी काम मेरे जीवन के हिस्से हैं.'

जायना का विवाह ओसामा के पुत्र उमर के साथ 2007 में हुआ था. विवाह के बाद जेन फेलिक्स ब्राउने ने जायना नाम रख लिया. उमर की मां नजवा ओसामा की पहली पत्नी थीं. जायना ने उन आलोचनाओं का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि उन्हें ब्रिटिश सैनिकों के कल्याण में लगी संस्था के लिए काम नहीं करना चाहिए.

गौरतलब है कि ओसामा बिन लादेन वर्ष 2011 में पाकिस्तान में अमेरिकी कमांडो के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.

Advertisement
Advertisement