जानवरों या पक्षियों का अचानक नाचने लगना कोई आम बात नहीं है. ऐसे में हाल में जब कुछ शुतुरमुर्गों (Ostriches)को नाचते देखा गया तो इनका वीडियो वायरल हो गया. दक्षिण अफ्रीका के क्रुगर नेशनल पार्क में मैत्सेओ मटलोउ नाम के एक शख्स ने कैमरे में इस नजारे को कैद किया और इसे latestsightings.com के साथ शेयर किया. यूपीआई की खबर के अनुसार वायरल वीडियो में कई सारे ऑस्ट्रिच गोल-गोल घूम कर ऐसे नाच रहे हैं मानों इंसान हों. सारे पक्षी बिना रुके ऐसा कर रहे हैं. ये थोड़ा अजीब लेकिन प्यारा नजारा है.
'ऐसे ही नाचो जैसे कोई देख नहीं रहा'
हैरानी की बात है कि आखिर ये ऑस्ट्रिच अचानक क्यों और क्या सोचकर नाच रहे हैं? इस वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट आ रहे हैं. एक यूट्यूब यूजर ने लिखा- शानदार... ऐसे ही नाचना चाहिए जैसे कोई देख ही नहीं रहा. किसी ने लिखा- ये तो डिजनी की किसी फिल्म जैसे लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - हम बचपन में चक्कर खाकर गिरने के लिए ऐसे खेल किया करते थे. कुल मिलाकर शुतुरमुर्गों का ये क्यूट डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
क्यों नाच रहे हैं ये ओस्ट्रिच?
विशेषज्ञों की मानें तो मेल ऑस्ट्रिच फीमेल ऑस्ट्रिच को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ऐसा करते हैं और यहां भी कुछ ऐसा ही मालूम होता है. इस तरह वह अपने खूबसूरत पंखों के दिखाते हैं. इसके अलावा वह काफी खुश होने की स्थिति में भी इसी तरह गोल-गोल झूमते हैं.
मधुमक्खियां, गोरिल्ला और डॉल्फिन सब नाचते हैं
दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रिच अकेले ऐसे जानवर नहीं हैं जो इस तरह अचानकर डांस करते हैं. कई अन्य जानवर, पक्षी, कीड़े और मैमल्स ऐसा करते हैं. जैसे मधुमक्खियां छत्ते में अन्य मधुमक्खियों को फूड सोर्स बारे में बताने के लिए डांस करती हैं. गोरिल्ला अपनी ताकत दिखाने के लिए और डॉल्फिन सोशल बांडिंग के लिए डांस करती है.