scorecardresearch
 

हमारे अनुमान से बहुत पहले आए थे पूर्वज

इथोपिया में एक इंसान के निचले जबड़े का जीवाश्म मिला है, जिसके अध्ययन से पता चला है कि धरती पर मानव की मौजूदगी का काल पूर्व अनुमान से करीब 400,000 साल पहले था.

Advertisement
X

इथोपिया में एक इंसान के निचले जबड़े का जीवाश्म मिला है, जिसके अध्ययन से पता चला है कि धरती पर मानव की मौजूदगी का काल पूर्व अनुमान से करीब 400,000 साल पहले था.

Advertisement

पूर्व अनुमान के मुताबिक, मानव की मौजूदगी का सबूत 2 करोड़ 80 लाख साल पीछे का था. नया जीवाश्म इथोपिया में लेडी-गेरारू इलाके में मिला, जिससे मानव के जबड़े और दांत में 200,000 साल बाद आए बदलाव का पता चलता है. अरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (एएसयू) के स्नातक छात्र और दल के सदस्य चालाचेव सेयौम को मिले जीवाश्म में पांच दातों के साथ निचले जबड़े का बायां हिस्सा संरक्षित है.

लास वेगास स्थित नेवादा यूनिवर्सिटी के बैरिन ए. विल्मोआरे ने कहा, 'बहुत सारी खोजों के बाद होमो प्रजाति के मानव का 20 लाख वर्ष पुराना जीवाश्म पाया जाना बहुत दुर्लभ है.'

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement