scorecardresearch
 

कार में हुआ झगड़ा, फिर शख्स ने पत्नी और बेटे के साथ जो किया, वो डरा देगा

चीन के हैंगजुआ में कार में जा रहे एक पति- पत्नी में ऐसा झगड़ा हुआ कि उसके चलते उन्होंने कुछ देर के लिए अपने डेढ़ साल के बच्चों को ट्रैफिस से भरी सड़क पर छोड़ दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

Advertisement
X
फोटो-Baidu
फोटो-Baidu

किसी भी पति पत्नी में गंभीर झगड़े की स्थिति में सबसे बुरा हाल बच्चों का होता है. उनके कोमल मन पर इसकी बुरी छाप पड़ती है जिससे कई बार वह लंबे समय तक उबर भी नहीं पाते. बहस के बीच अक्सर कपल सारी मर्यादाएं भी भूल जाते हैं और अपने बच्चे पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को भी. हाल में चीन के हैंगजुआ में भी कुछ ऐसा ही हुआ बल्कि ये और भी बदतर था. 

Advertisement

दरअसल, यहां एक पति पत्नी और उनका लगभग डेढ़ साल का बेटा कार में जा रहे थे. तभी शख्स ने अचानक बीच सड़क कार रोक दी और पीछे का दरवाजा खोलकर पत्नी का घसीटकर बाहर निकालने लगा.

महिला के साथ उसका बच्चा भी गोद में था जो साथ ही सड़क पर गिर गया. महिला जल्दी से सड़क से उठ खड़ी हुई और रेंगते हुए वापस कार में बैठ गई लेकिन दोनों ने अपने बेटे को ट्रैफिक के बीच सड़क पर पड़ा छोड़ दिया. वह लगातार डरा सहमा रोया जा रहा था. इस दौरान एक शख्स ने बच्चे को संभाला और कार में वापस बैठाया. साथ ही उसने पति- पत्नी को जमकर फटकार लगाई.

चीन के सोशल मीडिया बाइडू और डॉयिन पर वायरल हुए वीडियो में महिला चिल्लाती दिख रही है- 'तुम्हारे जैसे इंसान के साथ कोई नहीं रहना चाहेगा.' वीडियो से मालूम होता है कि कपल का झगड़ा बच्चे की पढ़ाई और भविष्य को लेकर हो रहा था. घटना का वीडियो वायरल होने और डॉयिन प्लेटफॉर्म पर 8 मिलियन बार देखे जाने के बाद, उस व्यक्ति ने अपनी पत्नी और आम लोगों से से भी माफी मांगी.

Advertisement

उसने कहा- 'मैं दोबारा ऐसा नहीं करूंगा. मैं अपनी पत्नी के साथ अच्छा व्यवहार करने की कोशिश करूंगा. मैं उस दयालु शख्स को धन्यवाद देता हूं जिसने मेरे बेटे को समय पर उठा लिया. वहीं महिला ने भी अपने पति से माफी भी मांगी और कहा कि जब वह गाड़ी चला रहा था तो उसे उससे बहस नहीं करनी चाहिए थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement