scorecardresearch
 

'भगवान हर जगह हैं और OYO भी...' वाले विज्ञापन पर बवाल! लोग बोले- क्या खाकर लाते हैं ऐसे आइडिया?

सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है. ये ऐड OYO होटल का है. समाचार पत्रों में दिए गए ओयो के विज्ञापन में कुछ ऐसा लिखा है कि लोग नराजगी जता रहे हैं.

Advertisement
X
ओये के विज्ञापन से सोशल मीडिया पर बवाल (सोशल मीडिया ग्रैब)
ओये के विज्ञापन से सोशल मीडिया पर बवाल (सोशल मीडिया ग्रैब)

सोशल मीडिया पर तेजी से OYO का एक विज्ञापन वायरल हो रहा है. इस को लेकर कई लोग  सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. इसके साथ ही कई तरह की टिप्पणियां भी आ रही है. इस ऐड को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है. चलिए जानते हैं आखिर क्या छिड़ी है बहस?

Advertisement

OYO की ओर से समाचार पत्रों में एक फुल पेज विज्ञापन दिया गया है. इसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है - भगवान हर जगह हैं, और नीचे छोटे फॉन्ट में लिखा है- और OYO भी. इसी कोट को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूजर्स  इस विज्ञापन को लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन की फोटो शेयर कर रहे लोग
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर  @upmita नाम के एक यूजर ने इस विज्ञापन का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है-  Oyo is equal to भगवान, मतलब क्या खाकर ये वाले घनघोर क्रिएटिव आईडिया लाते हैं लोग. इसके साथ ही पोस्ट में ओयो को टैग भी किया है.  वहीं @govindprataps12 नाम के एक यूजर ने लिखा है - ओयो का ये विज्ञापन विवादों में घिरेगा. फिर कंपनी की बढ़िया मार्केटिंग होगी. विज्ञापन का मैसेज है - भगवान हर जगह है और ओयो भी. 

Live TV

Advertisement

कई लोगों ने जताई आपत्ति
इसी तरह कई सारे पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाले जा रहे हैं. साथ ही इन पर लोग कई तरह से इसके समर्थन और विरोध में अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. अधिकतर लोगों ने इस विज्ञापन पर आपत्ति जताई है. कई लोगों ने ये भी सवाल उठाया है कि क्या ओयो को भगवान से अपनी तुलना करनी चाहिए? 

सोशल मीडिया पर विज्ञापन को लेकर हो रहा बवाल
ओयो के इस विज्ञापन के स्क्रीनशॉट के साथ वैलेंटाइन वीक पर आए विज्ञापन की फोटो भी कुछ लोगों ने पोस्ट किया है. उसमें भी कुछ ऐसा ही लिखा हुआ है - दिस वैलेंटाइन वीकएंड गो ओएमजी! विद ओयो. कुल मिलाकर ओयो के इस विज्ञापन से सोशल मीडिया पर एक बवाल उठता दिख रहा है.  

Advertisement
Advertisement