scorecardresearch
 

पाकिस्तान के इस परिवार के नाम अनोखा रिकॉर्ड, एक ही दिन पड़ता है मां-बाप और 7 बच्चों का बर्थडे

Pakistan Family Unique Record: 9 सदस्यों वाले इस परिवार में एक चीज कॉमन है, और वो है उनका जन्मदिन. परिवार के सारे सदस्य 1 अगस्त को पैदा हुए थे. वे सभी एक ही दिन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. 

Advertisement
X
9 लोगों का है ये परिवार (Pic: Guinness World Records)
9 लोगों का है ये परिवार (Pic: Guinness World Records)

पाकिस्तान के लरकाना (Larkana, Pakistan) में रहने वाले एक परिवार के नाम अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. खुद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने उनकी कहानी शेयर की है. 9 सदस्यों वाले इस परिवार में एक चीज कॉमन है, और वो है उनका जन्मदिन. परिवार के सारे सदस्य 1 अगस्त को पैदा हुए थे. वे सभी एक ही दिन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. 

Advertisement

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, परिवार में आमिर अली, उनकी पत्नी खुदेजा और उनके सात बच्चे शामिल हैं. 7 बच्चों में ससुई-सपना जुड़वां बेटियां हैं. वहीं, आमिर-अम्बर, अम्मार-अहमर जुड़वा बेटे हैं. इसके अलावा सिंधु नाम की एक और बेटी भी है. इन सबकी उम्र 19 से 30 के बीच है. 

दिलचस्प बात है यह है कि सातों बच्चों के साथ उनके माता-पिता का जन्मदिन भी 1 अगस्त को पड़ता है. वे सभी अलग-अलग सालों में पैदा हुए, लेकिन महीना और तारीख एक ही थी, जो कि एक रिकॉर्ड है. किसी भी परिवार में इतने सारे सदस्यों का जन्मदिन एकसाथ नहीं पड़ता. यह रिकॉर्ड पहले कमिंस परिवार (यूएसए) के पांच बच्चों के नाम था, जिनका जन्म 1952 और 1966 के बीच 20 फरवरी को हुआ था.   

एकसाथ जन्मदिन मनाता परिवार (फोटो- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)

यह तारीख आमिर और खुदेजा के लिए और भी खास है, क्योंकि 1 अगस्त को उनकी शादी की सालगिरह भी होती है. उन्होंने अपनी सबसे बड़ी बेटी के जन्म से ठीक एक साल पहले, 1991 में अपने जन्मदिन पर शादी की थी. 1 अगस्त 1992 को सिंधु का जन्म हुआ. सिंधु उनकी सबसे बड़ी बेटी है. उसके जन्म लेने के बाद कपल 'आश्चर्यचकित और बेहद खुश' थे. इसके बाद खुदेजा के सभी बच्चे 1 अगस्त को पैदा हुए. कपल ने इसे 'ईश्वर का उपहार' बताया है.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक बच्चे का जन्म सामान्य रूप से हुआ था. खुदेजा की डिलीवरी भी टाइम पर हुई थी. और कभी ऑपरेशन आदि की नौबत नहीं आई. सबकुछ नॉर्मल था. आमिर और खुदेजा के साथ उनके बच्चों की तस्वीरें सामने आई हैं. 


Cyber Crime News: डॉक्टर को महंगा पड़ा ऑनलाइन समोसे मंगाना

Advertisement
Advertisement