लाहौर की दो बहनों सानिया और मुक्कदस तबायदार को अंग्रेजी नहीं आती, लेकिन ये दोनों बहनें जब पॉप स्टार जस्टिन बीबर का अंग्रेजी गाना गाती हैं तो इन्हें सुनने के लिए आसपास भीड़ जमा हो जाती है. 13 साल की मुक्कदस और 15 साल की सानिया बीबर के गाने गाकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
इन दोनों बहनों ने बीबर का मशहूर गाना 'बेबी' बिल्कुल उन्हीं के अंदाज में गाया और इनका वीडियो वायरल हो गया. मजेदार बात यह है कि इनकी मां शहनाज भी ताल देने में अपनी दोनों बेटियों का पूरा साथ निभाती हैं. सानिया और मुक्कदस को अंग्रेजी नहीं आती इसलिए वो बीबर के अंग्रेजी गाने के बोल पहले उर्दू में लिखती हैं और उसके बाद गाने का रियाज करती हैं. इन दोनों को पाकिस्तान में 'जस्टिन बीबी' का नाम मिल गया है.
सानिया बताती हैं, 'हम कई सालों से गीत गा रहे हैं, हमारे परिवार के बहुत सारे सदस्य भी गाते हैं. हम हर तरह के पाकस्तानी और बॉलीवुड गाने गाते हैं. लेकिन हमें जस्टिन बीबर के गानों से खास तौर पर प्यार है क्योंकि वो हमारे दिल को छू लेते हैं.' सानिया बताती हैं कि जब उन्होंने बीबर का गाना 'बेबी' सुना तो उन्होंने डांस करना और उछलना शुरू कर दिया. उस वक्त हम सुधबुध खो बैठे. मुक्कदस कहती हैं कि यह गाना उनके लिए बहुत लकी है क्योंकि इसी गाने से वो मशहूर हो गए.
देखें, वीडियो: