
पाकिस्तान में सत्ताधारी पार्टी के 49 वर्षीय सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain) अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में 18 साल की सईदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) से शादी रचाई है. इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं और मीम की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया.
इसी बीच सईदा को लेकर कुछ यूजर्स ने ऐसे कमेंट कर दिए, जिससे आमिर लियाकत नाराज हो गए. उन्होंने ट्रोल करने वालों को जेल भिजवाने की धमकी तक दे डाली.
'तो जेल भिजवा देता...'
पाकिस्तानी सांसद Aamir Liaquat ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'भगवान का शुक्र है कि मैं तुम्हारी हरकतों को सहता हूं और हंसी के साथ सहता हूं, अन्यथा संविधान के प्रावधानों से लेकर साइबर अपराध की धाराओं तक, तुम लोग सलाखों के पीछे होते. कुछ लोग मर्यादाओं से परे जा रहे हैं. मैं कोई व्यभिचारी नहीं हूं, शादी-शुदा हूं. जो कुछ भी आप कह रहे हैं वो बस बकवास है. सुनिश्चित करें कि आप एक लड़की के सम्मान का ख्याल रख सके.'
आमिर लियाकत ने आगे कहा- 'महिला अधिकार संगठन भी यहां आगे नहीं आएंगे क्योंकि यह लड़की एक 'खास महिला' नहीं है, जिसके पास "मेरा जिस्म मेरी मर्जी" का प्रमाण पत्र है.
पहले खुद शेयर किए थे मीम
हालांकि, पाकिस्तानी सांसद ने अपने ऊपर बनाए कुछ मीम खुद ही शेयर किए थे. यूजर्स की प्रतिक्रियाओं के बीच उनके द्वारा शेयर किए गए मीम पर भी लोगों ने रिएक्ट किया.
गौरतलब है कि सांसद Aamir Liaquat ने जिस दिन अपनी दूसरी पत्नी Syeda Tuba Anwar से तलाक लिया, उसी दिन Syeda Dania Shah के साथ तीसरी शादी रचाई. सईदा के साथ अपनी शादी की जानकारी खुद आमिर ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी थी.
बता दें कि आमिर लियाकत एक सांसद के साथ-साथ पाकिस्तान के लोकप्रिय टीवी होस्ट भी हैं. आमिर प्रधानमंत्री इमरान खान (PAK PM Imran Khan) के करीबी माने जाते हैं. आमिर लियाकत सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है.