पाकिस्तान के 49 वर्षीय सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन (Dr Aamir Liaquat Hussain) का अपनी 18 साल की पत्नी के साथ एक रोमांटिक वीडियो वायरल हुआ है. लियाकत हुसैन ने हाल ही में 18 वर्षीय सईदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) से शादी रचाई है. ये उनकी तीसरी शादी है.
सईदा के ही Instagram अकाउंट से इस रोमांटिक वीडियो को शेयर किया गया है. सईदा के इस अकाउंट की जानकारी, उनके पति लियाकत हुसैन के वेरिफाईड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है.
इंस्टाग्राम पर किए ये पोस्ट
बता दें कि सईदा दानिया शाह के इंस्टाग्राम अकाउंट (syedadaniaaamir) पर अभी तक सिर्फ तीन पोस्ट हैं. पहली पोस्ट में वो दुल्हन के लिबास में सजी-धजी नजर आ रही हैं. पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'कल रात काशी ने मुझे दुल्हन बना दिया, बहुत ही खास पल था, बचपन से ही मेरे पति मेरे आदर्श हैं.'
वहीं सईदा के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए दूसरे वीडियो में वो पति लियाकत हुसैन के साथ नजर आ रही हैं. इस रोमांटिक वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'गुड मॉर्निंग Pakistan, खासकर Karachi, मेरा नया घर."
जबकि तीसरे पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें सईदा दानिया शाह पति आमिर लियाकत हुसैन संग नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- 'हम पूरी तरह से तैयार हैं, परफेक्ट हैं और एक दूसरे के प्यार में हैं...'
3 पोस्ट, 17 हजार फॉलोअर्स, किसे करती हैं फॉलो?
Syeda Dania Shah के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 17.7k फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर सईदा सिर्फ अपने पति आमिर लियाकत हुसैन (iamaamirliaquat) को फॉलो करती हैं. उनके अकाउंट से अभी तक तीन पोस्ट किए गए हैं.
#AamirLiaquat new interview after marriage with #SyedaDaniaShah at #NadirAli podcast 🥲🤣#amirliaquat pic.twitter.com/vk9HvE6zUH
— Malik Shoujaat 🇵🇰 (@Malok_Shoujaat) February 11, 2022
सईदा के Instagram बायो में लिखा है- 'लिविंग लीजेंड Aamir Liaquat Husain की गर्वित पत्नी, TikTok फन है, मैं अपनी गोपनीयता पर आक्रमण करने की अनुमति नहीं देती.'
कौन हैं डॉ. आमिर लियाकत हुसैन?
डॉ. आमिर लियाकत हुसैन पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी PTI के सांसद और लोकप्रिय टेलीविजन होस्ट हैं. 49 वर्षीय सांसद लियाकत हुसैन की 18 साल की सईदा से तीसरी शादी पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों बुधवार को शादी के बंधन में बंध गए. इसकी जानकारी लियाकत हुसैन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी.
गौरतलब है कि इसी दिन लियाकत हुसैन की दूसरी पत्नी (Syeda Tuba Anwar) ने उन्हें तलाक भी दिया. यानी आमिर ने अपनी दूसरी पत्नी से जिस दिन तलाक लिया, उसी दिन तीसरी शादी भी रचा ली.
आमिर की दूसरी पत्नी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने भी तलाक को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है.