आपको पाकिस्तान का वह मजेदार रिपोर्टर चांद नवाब याद होगा, जिसकी हास्यास्पद रिपोर्टिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इससे प्रभावित होकर ही सलमान खान की फिल्म बजरंगी जान में एक पत्रकार का किरदार गढ़ा गया जिसकी भूमिका नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाई थी. अब पाकिस्तान के एक अन्य टीवी रिपोर्टर ने भी ऐसा अनूठा कारनामा किया है कि उसका वीडियो वायरल हो गया है. इस पत्रकार ने अपनी शादी के बारे में खुद ही रिपोर्टिंग की और अपने रिश्तेदारों का इंटरव्यू भी लिया.
कहा जा रहा है कि इस पाकिस्तानी टीवी पत्रकार को अपने काम से इतना ज्यादा प्रेम है कि उसने अपनी शादी को एक पत्रकार की तरह कवर किया और रिपोर्टिंग कर डाली. ट्विटर पर वायरल हुए वीडियो के अनुसार फैसलाबाद, पाकिस्तान के सिटी 41 चैनल के रिपोर्टर ने अपनी शादी को एक पत्रकार की तरह कवर किया.
दूल्हे के ड्रेस में सजा और हाथ में माइक लिए हुए यह पत्रकार कैमरे के सामने रिपोर्टिंग करता है, 'आज मैं मौजूद हूं अपनी शादी में, जहां पे मेरी शादी मनाई जा रही है.' वह कहता है कि यह उसके, उसकी पत्नी और उन दोनों के परिवार के लिए बेहद खुशी का मौका है. वह कहता है, 'मेरी लव मैरिज है और इस लव मैरिज में मेरी वाइफ खासी खुश है.'
यह पत्रकार अपनी दुल्हन, अपने पिता और अपनी सास का इंटरव्यू भी लेता है. पत्रकार की अपनी ही शादी की रिपोर्टिंग का वीडियो यहां देखें...
इसके पहले चांद नवाब के वायरल हुए वीडियो में उसे ईद पर घर जाने वाले लोगों की वजह से ट्रेनों में भीड़-भाड़ की रिपोर्टिंग करते हुए बार-बार री-टेक करते हुए देखा जा सकता था. सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पाकिस्तानी पत्रकार का जो किरदार निभाया था, उसका नाम भी चांद नवाब ही था.hilarious!! City41 reporter covering his own wedding ceremony. #PakistaniMedia pic.twitter.com/FC8PYNRD0v
— Amar Guriro (@amarguriro) February 4, 2018
Part II. #City41 reporter while covering his own wedding "Je Sassu ma app ko kesa lag rha hay" 🤣🤣😂 #PakistanMedia #ModrenRaporting #NayaChandNawab pic.twitter.com/miKCzAIur3
— Amar Guriro (@amarguriro) February 4, 2018