पाकिस्तान में खेला जाने वाला एक अनोखा खेल इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें दो पुरुष खिलाड़ी आपस में स्लैप कबड्डी खेल रहे हैं. जिसमें दोनों बिना रुके एक दूसरे को ताबड़तोड़ थप्पड़ मार रहे हैं. इस खेल से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कबड्डी के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन थप्पड़ कबड्डी के बारे में शायद ही ज्यादा लोगों को पता हो.
गेम के इस नाम को सुनकर लगता है कि ये एक ऐसा गेम है, जिसमें कबड्डी खेलने के साथ ही खिलाड़ी एक दूसरे को खूब थप्पड़ भी मारते हैं. पाकिस्तान का ये वीडियो लोगों को काफी हैरान कर रहा है और इस अनोखे खेल को लेकर लोग भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसमें लाइन के भीतर सामने वाली टीम के खिलाड़ी को पकड़ने या फंसाने के बजाय थप्पड़ मारने पर अधिक जोर दिया जाता है.
What fighting style is this 😧 pic.twitter.com/D5mNAXEVwK
— Woman of Wonder 🐳 (@WonderW97800751) June 29, 2023
क्या हैं इस खेल के नियम?
पाकिस्तान के कबड्डी खिलाड़ी हाजी तसव्वुर ने इस खेल के नियमों की जानकारी दी है. उन्होंने बताया, 'ये गेम दो लोगों को बीच खेला जाता है. एक खिलाड़ी को थप्पड़ मारने के बाद पॉइंट मिलता है, वहीं दूसरा खिलाड़ी उस पॉइंट को मिटाने के लिए अपना बचाव करता है. इस दौरान घूंसा मारना बेईमानी माना जाएगा. आप जितना चाहें सामने वाले खिलाड़ी को उतने थप्पड़ मार सकते हैं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'यहां आसपास के लोग पारंपरिक के बजाय थाप-थपकी वाली कबड्डी देखना ज्यादा पसंद करते हैं. जब वे खेल देखते हैं, तो उन्हें आनंद आता है और वे खुश होकर ताली बजाते हैं.'
इंटरनेट पर लोगों को ये वीडियो काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए कहा, 'बेचारी युवा ब्रिगेड जो पंजाब की संस्कृति या परंपराओं को नहीं जानती, वो मजाक ही कर सकती है, लेकिन मुझे बहुत सारे कबड्डी के खेल याद हैं और पढ़े हैं. यह शरीर के लिए फुर्तीला और अद्भुत खेलों में से एक है जो कभी मध्य पंजाब का गहना था.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह पाकिस्तान में एक लोकप्रिय खेल है, न कि कोई लड़ाई.'