scorecardresearch
 

पाकिस्तान लौटे मुशर्रफ को 'दोजख' भेज देगा तालिबान

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ भले ही पाकिस्तान लौटने की तैयारी कर चुके हों लेकिन उनकी वापसी की खबर सुनकर तालिबान ने उन्हें धमकी दे डाली है कि अगर वो पाकिस्तान वापस लौटते हैं तो उन्हें दोजख (नरक) में पहुंचा दिया जाएगा.

Advertisement
X
परवेज मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ भले ही पाकिस्तान लौटने की तैयारी कर चुके हों लेकिन उनकी वापसी की खबर सुनकर तालिबान ने उन्हें धमकी दे डाली है कि अगर वो पाकिस्तान वापस लौटते हैं तो उन्हें दोजख (नरक) में पहुंचा दिया जाएगा.

Advertisement

परवेज मुशर्रफ ने अपने लिए अग्रिम जमानत की व्यवस्था करके गिरफ्तारी की संभावना कम कर ली है. लेकिन देखना होगा कि तालिबान की इस धमकी से उनकी वापसी पर कोई असर पड़ता है कि नहीं.

तालिबानों की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में कहा गया है कि इस्लाम के मुजाहिदीनों ने मुशर्रफ को नरक पहुंचाने के लिए एक खास दस्ता तैयार किया है. इस दस्ते में फिदायीन हैं, बंदूकधारी हैं, एक विशेष हमलावर टीम और एक बचाव टीम है.

मुशर्रफ को पाकिस्तान ना लौटने की सलाह: रिपोर्ट

गौरतलब है कि मुशर्रफ ने जिहादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके तालिबान संगठनों को खासा नाराज कर दिया था.

इससे पहले मुशर्रफ ने शनिवार को कहा था कि वह मई में होने वाले एतिहासिक चुनाव में भाग लेने के लिए रविवार को घर वापस जाएंगे और वह अपनी जान का खतरा उठाने को भी तैयार हैं.

Advertisement

पाकिस्तान की अदालत द्वारा अग्रिम जमानत मंजूर किए जाने के कुछ ही घंटे बाद मुशर्रफ ने ये बात कही थी. अदालत ने विभिन्न मामलों में मुशर्रफ को 10 दिन की जमानत देकर करीब पांच साल के स्वनिर्वासन के बाद तुरंत गिरफ्तार होने के भय से मुक्त होकर घर वापस लौटने का रास्ता बना दिया है.

साल 1999 में सत्ता पर कब्जा करने और साल 2008 में राष्ट्रपति का पद छोड़ने वाले मुशर्रफ पाकिस्तान में हत्या की साजिश रचने और अवैध तरीके से न्यायाधीशों को गिरफ्तार करने के मामले में वांछित हैं.

उन्होंने कहा था, ‘दो सौ प्रतिशत.. मैं रविवार को पाकिस्तान जा रहा हूं.’ उन्होंने कहा था, ‘मैं सड़क, वायु और समुद्र किसी भी मार्ग से जाऊंगा. फिर चाहे मेरी जान को खतरा क्यों ना हो. यह कसम मैं अपने देश के लिए लेता हूं.’

मुशर्रफ के मुताबिक, ‘कोई गिरफ्तारी नहीं होगी और कुछ नहीं होगा. मैंने तय किया था कि फैसला चाहे जो भी हो वापस जाऊंगा, लेकिन वह पक्ष में रहा.’

Advertisement
Advertisement