कहते हैं कि नकल में भी अकल लगती है, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) इसमें भी फेल हो गया. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान ने अपने मुल्क की बड़ाई के लिए जो तस्वीरें दुनिया को दिखाईं, असल में वह भारत की थीं. उसका ये झूठ जब सबके सामने आया तो पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) की उनके ही देश में खूब फजीहत हुई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पाकिस्तानी पीएम इमरान खान अपने देश के सामने साबित करना चाहते थे कि उनकी सरकार ने कितनी तरक्की की है और क्या मुकाम हासिल किए हैं. अपनी सरकार की परफॉर्मेंस का जिक्र करते हुए इमरान खान की पार्टी ने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. लेकिन इसमें इमरान सरकार से एक बड़ी गलती हो गई. क्योंकि, जो तस्वीरें पाकिस्तान के विकास का सबूत बताई जा रही थीं असल में उनमें से कई सारी भारत की थीं.
पाकिस्तान की नेता ने ही खोल दी पोल
इमरान सरकार के तीन साल पूरे होने पर पाकिस्तान में 'तरक्की' और 'विकास' की कई ब्रोशर्स छापी गई थीं, जिनमें सरकार की उपलब्धियां दिखाई गई थीं. लेकिन पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) की नेता और सांसद मरियम औरंगजेब (Marriyum Aurangzeb) ने इमरान सरकार की पोल खोल दी.
Breaking news جعلساز عمران صاحب نے تین سال کی اپنی کارکردگی دکھانے کے لئے بھارتی ویب سائٹ کی تصویر یں استعمال کی ہیں۔ https://t.co/w5sjzYvTLAلنک سے عمران خان حکومت کی” کارکردگی“ رپورٹ کے ثبوت بمع تصویر دیکھے جاسکتے ہیں۔ #جعلساز_کے_تین_سال pic.twitter.com/ccQZUUPXxm
— Marriyum Aurangzeb (@Marriyum_A) August 26, 2021
इमरान ने भारत की तस्वीरों को PAK का बताया
मरियम औरंगजेब ने ट्वीट करके बताया कि पीएम इमरान की पार्टी ने जो पोस्टर, बैनर और ब्रॉशर जारी किए हैं, उनमें तमाम तस्वीरें भारत की वेबसाइट की हैं. मरियम ने उस वेबसाइट (imagesbazaar.com) का नाम भी शेयर कर दिया, जिससे इमरान सरकार ने तस्वीरें चोरी की थीं.
मरियम ने अपने ट्वीट में लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज, इमरान साहब ने तीन साल के अपने प्रदर्शन को दिखाने के लिए भारतीय वेबसाइट की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है. एक तस्वीर के साथ इमरान खान सरकार की "प्रदर्शन" रिपोर्ट के साक्ष्य http://imagesbazaar.com लिंक से देखे जा सकते हैं. इमरान साहब को मसीहा दिखाने की सूचना मंत्रालय की करोड़ों की कल्याण योजना भारतीय पोर्टलों की चोरी हुई तस्वीरों पर आधारित है."
विपक्ष के निशाने पर इमरान
मरियम औरंगजेब ने पीएम इमरान पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि सरकार ने कुछ किया होता तो उसे झूठ बोलने की जरूरत नहीं पड़ती. वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि यही सच्चाई है इस सरकार की. पीएम इमरान ने देश को तबाही के कगार पर ला दिया है.