scorecardresearch
 

'पूरे दिन मजदूरी करता, पैसा घर भेजता...' गुलाम हैदर ने बताया सीमा को कितनी रकम भेजी, सुनाई दर्दभरी कहानी

अपने चार बच्चों के साथ भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने कहा कि वो सारा दिन सऊदी अरब में मजदूरी करके परिवार को पाल रहा था. अब उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है.

Advertisement
X
सीमा हैदर को सऊदी से पहला पति भेजता था पैसे (तस्वीर- सोशल मीडिया)
सीमा हैदर को सऊदी से पहला पति भेजता था पैसे (तस्वीर- सोशल मीडिया)

सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने एक इंटरव्यू में अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई है. उसने कहा कि वो 2019 से सऊदी अरब में है. पहले पाकिस्तान में रिक्शा चलाया करता था. इससे भी गरीबी दूर नहीं हो रही थी, तो सऊदी आने का फैसला लेना पड़ा. उसने कहा कि वो यहां मजदूरी करके पैसे कमाता है और वो पैसा सीमा को भेज दिया करता था. 

Advertisement

बताया कितना पैसा भेजता था

उसने बताया कि पहले वो 45 हजार से 50 हजार रुपये महीने का भेजा करता था. बाद में उसकी कमाई अच्छी हुई. उसने फिर सीमा को 80 हजार रुपये हर महीना भेजना शुरू कर दिया. उसने पैसा जमा करके 13.5 लाख रुपये का घर भी कराची में खरीदा. इसी घर को बेचकर सीमा सचिन के पास आई है. इस घर में परिवार शिफ्ट नहीं हुआ था. सीमा ने हैदर से कहा था कि वो घर सजाएगी, ठीक से मरम्मत कराएगी तभी यहां आएगी.

सीमा की शिक्षा को लेकर बोला

गुलाम हैदर ने एक इंटरव्यू में बताया कि सीमा एक दिन भी स्कूल नहीं गई है. उसने 5वीं तक पास नहीं की. भुट्टो के दौर में गांव में ही कोई पड़ोसी उसे घर पर पढ़ाने के लिए आता था. तो शायद एक, दो या तीन दर्जा (क्लास) पढ़ी हुई होगी. वो घर से बाहर पढ़ने के लिए नहीं गई. उसका 5वीं पास का दावा गलत है. उसके पढ़े लिखे होने का कोई सबूत नहीं है. गुलाम ने अपने बारे में कहा कि वो पढ़ा लिखा नहीं है. 

Advertisement

सीमा से की ये अपील

गुलाम हैदर ने सीमा से अपील करते हुए कहा, 'मैं सीमा को बोल रहा हूं आजाओ. बच्चों के भविष्य का मसला है. हमारा लव मैरिज था सीमा. मैं अभी भी आपसे मोहब्बत करता हूं. प्लीज सुनो, आजाओ. देख मैं तेरा शौहर जिंदा हूं. मैं अभी भी आपको अपना लूंगा. प्लीज तुम मेरी बात मानो, जिद छोड़ो और घर आजाओ. जैसा तुम बोलोगी वैसा ही होगा. तम्हें ये पता है कि हैदर मुझसे कितना प्यार करता है. मैं आपसे मिन्नतें कर रहा हूं, प्लीज आजाओ.'

सीमा हैदर पर उठा रहे गंभीर सवाल, देखें

Advertisement
Advertisement