पाकिस्तान में रहने वाले सबसे कम उम्र के यूट्यूबर मोहम्मद शिराज ने हाल में ही अपना 'आखिरी व्लॉग' शेयर किया था. इससे लोगों का दिल टूट गया. उसने कहा कि वो सोशल मीडिया से कुछ वक्त के लिए दूर हो रहा है. 6 साल की उम्र में दुनिया भर में सेंसेशन बनने वाला शिराज गिलगित-बालटिस्तान के खापलु गांव से है. उसने 15 मई को अपना आखिरी व्लॉग शेयर किया था. बच्चे ने इमोशनल होकर अपने फैंस को अलविदा कहा.
इस फैसले पर अब मोहम्मद शिराज के पिता की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है. उन्होंने विस्तार से बताया कि क्यों उन्होंने अपने बेटे के लिए ये फैसला लिया. वो भी तब, जब वो दुनिया भर में फेमस हो गया है. वीडियो में शिराज के पिता ने बताया कि व्लॉगिंग से उनके बेटे की जिंदगी में क्या परिवर्तन आए हैं. उन्होंने बताया कि बेशक उनके बेटे को सोशल मीडिया से खूब फैंस मिले, वो फेमस हुआ, लेकिन इसकी भी कीमत चुकानी पड़ रही है.
उन्होंने कहा कि शिराज के रवैये में काफी बदलाव आया. वो पहले की तरह लोगों ने नहीं मिल रहा था. उसका सीधा सादा अंदाज और मासुमियत कहीं खो गई है. उन्होंने आगे कहा कि इसकी दूसरी वजह पढ़ाई है. जो व्लॉग्स की वजह से काफी प्रभावित हो रही है. उनका ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'फाइनली... पैरेंट्स अपने बच्चों को इस व्लॉगिंग कल्चर से बचा रहे हैं.' एक अन्य यूजर लिखता है, 'इसे कहते हैं पैसों से ज्यादा अपने बच्चों के भविष्य से प्यार करना.'
बता दें, मोहम्मद शिराज सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर वायरल है. उसने अपनी बहन के साथ तमाम वीडियो बनाए हैं. उसे पाकिस्तान के कई बड़े रिएलिटी शोज में भी बुलाया गया था.