दो दिनों तक चले एशिया कप के वनडे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के अंतर से हरा दिया है. ये पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत है. भारत के रिकॉर्ड 356 रनों के सामने पाकिस्तानी टीम 128 रन ही बना सकी. मैच बारिश के कारण दो दिनों तक चला. इस बीच एक पाकिस्तानी कपल के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इनका फनी रिएक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. दोनों ऐसी बातें बोलते हैं, जिसने लोगों का दिल जीत लिया.
कपल पिछले मैच का जिक्र करने लगा और कहने लगा कि तब पाकिस्तान ने 12 विकेट झटके थे और भारत ने एक भी नहीं. फरीद खान नामक शख्स ने एक्स (पहले ट्विटर) पर वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'हम ने इंडिया के 12 आउट किए हैं, उन्होंने एक भी नहीं किया, तो जीता कौन?' इसके साथ ही कैप्शन में आगे लिखा कि पाकिस्तानी फैंस बारिश में भी खुशियां ढूंढ रहे हैं. वीडियो मैच के खत्म होने से पहले बारिश के दौरान बनाए गए थे.
वीडियो में महिला भी बोली
इसके बाद महिला का वीडियो पोस्ट किया गया. इसमें वो कहती है, 'तुम खेलो न खेलो, हम तुमसे प्यार करते हैं.' कैप्शन में आगे लिखा है, 'पाकिस्तानी फैंस का नया स्लोगन. पाकिस्तानी फैंस होटल में बारिश रुकने का इंतजार करते हुए ताकि स्टेडियम में जा सकें.' कपल के दोनों वीडियो वायरल हो गए. एक वीडियो को अभी तक 96 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है, जबकि दूसरे वीडियो को एक लाख से अधिक लोगों ने देखा है.
लोगों ने मैच को लेकर अपने अपने अनुभव भी साझा किए हैं. वो वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें एशिया कप 2023 का ये सुपर फोर मैच रविवार को शुरू हुआ था. मगर फिर बारिश के कारण इसे सोमवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा था.