भारत और पाकिस्तान ऐसे दो पड़ोसी मुल्क हैं जिनमें अक्सर तकरार की स्थिति बनी रहती है. हालांकि दोनों वतनों के आम लोगों से बात करें तो वे शांति के ही पक्ष में रहते हैं. दोनों ही देशों के लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति और एकता की बात करते दिखते हैं. लेकिन हाल में पाकिस्तान की एक महिला डॉक्टर मरियम फातिमा ने इंस्टाग्राम पर इंडो- पाक बॉर्डर का मजेदार वीडियो शेयर किया.
पोस्ट के कैप्शन में मरियम ने लिखा है-'सीमा पार पड़ोसियों से बातचीत, एलओसी पर की जाने वाली मजेदार चीज है- केवल शांति'. वीडियो में दोनों देशों के बीच रावी नदी बह रही है. इस ओर पाकिस्तान के कुछ युवा खड़े हैं और नदी के दूसरी ओर हिंदुस्तानी युवा.
वीडियो में उन्होंने प्वाइंट्स में बताया है-
1. 'नदी के पार होते हुए भी उन्हें हाथ बढ़ाएं और कहें- आ जा यार'
2.'आश्वासन दो कि हाथ पकड़ लेंगे आ जा यार.'
3.'उन्हें हाय कहते हुए हाथ हिलाएं.'
4.'हवा में उनके लिए दिल बनाएं.'
5. 'बार- बार चिल्लाकर कहें- आ जाओ, और उनके जवाब का इंतजार करें.'
6. उनसे कहें- 'चलो नदी पार से ही क्रिकेट खेलते हैं.'
7. 'उन्हें बताएं कि हमें आपके सिंगर सिद्धू मूसेवाला कितना पसंद था.'
8.'उनसे कहें जरा ऊंचा बोलो.'
9. 'फिर भी बात न बने तो इशारों में अपना फोन नंबर दें.'
वीडियो में दूसरी ओर खड़े भारतीयों की ओर से भी काफी अच्छा रिएक्शन देखने को मिल रहा है.
मरियम का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर छा गया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'ये कितना प्यारा है- भारत से आपको ढेर सारा प्यार'. एक अन्य पाकिस्तानी शख्स ने लिखा- 'अमेरिका में रहते हुए मैं भारतीयों से मिला और जाना कि ये कितने अच्छे हैं. किसी के दिलों में हमारे लिए कोई नफरत नहीं.' एक यूजर ने लिखा- 'भारत- पाक का एक सा कल्चर और खाना है. हमें साथ रहना अच्छा लगता है.'
एक अन्य पाकिस्तानी शख्स ने कमेंट में लिखा- 'अगर सचमुच भारतीयों से मिलना है तो दुबई आ जाओ. हर ओर इंडियन हैं और गजब के हैं.बतौर पाकिस्तानी मैं कह सकता हूं कि मेरे भारतीय दोस्त काफी रेस्पेक्टफुल हैं.'
इंस्टाग्राम के अलावा, मरियम फातिमा एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं - जहां वह कई वीडियो साझा करती हैं. जहां कुछ क्लिप उनकी पर्सनल लाइफ को दिखाते हैं, वहीं अन्य वीडियो मेडिकल पर आधारित रहते हैं.