scorecardresearch
 

पाकिस्तानी लड़की बोली- इस आदमी को तस्वीर से हटाओ... पोस्ट हो रही वायरल

इस पाकिस्तानी लड़की का नाम ज़ारा नईम डार (Zara Naeem Dar) है. ज़ारा की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उसे 2 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ज़ारा का ट्वीट काफी वायरल वायरल हो रहा है. यूजर्स उस पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तानी लड़की का ट्वीट हुआ वायरल (फोटो- @ZaraNaeemDar/ट्विटर)
पाकिस्तानी लड़की का ट्वीट हुआ वायरल (फोटो- @ZaraNaeemDar/ट्विटर)

सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की सुर्खियां बटोर रही है. ट्विटर पर उसकी एक पोस्ट वायरल हो गई है. इस पोस्ट में उसने फोटोशॉप की मदद से अपनी तस्वीर को सुधारने में लोगों से मदद मांगी है. लेकिन यूजर्स ने उसी का मजाक बना दिया.

Advertisement

लड़की का नाम ज़ारा नईम डार (Zara Naeem Dar) है. ज़ारा की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. ट्विटर पर उन्हें 15 हजार से अधिक लोग अधिक फॉलो करते हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ज़ारा के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक वो लाहौर की रहने वाली हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zara Naeem Dar (@zaraa.dar)

ज़ारा नईम ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में वो किसी मार्केट में खड़ी नजर आ रही हैं. तस्वीर में उनके सामने एक शख्स है, जिसे ज़ारा फ्रेम से हटाना चाह रही थीं. मदद के लिए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'क्या कोई इस व्यक्ति को दाईं ओर से हटा सकता है. मुझे फोटोशॉप के बारे में नहीं पता. प्लीज.' 

बस फिर क्या था इस पोस्ट के बाद तो यूजर्स ने अपनी क्रिएटिविटी दिखानी शुरू कर दी. वे तरह-तरह से ज़ारा की तस्वीर को एडिट कर भेजने लगे. देखते ही देखते मीम की बौछार शुरू हो गई. लोग ज़ारा का मजाक उड़ाने लगे. 

Advertisement

किसी ने ज़ारा नईम की तस्वीर को एडिट कर उनके बगल में पाकिस्तानी नेता की फोटो चिपका दी तो किसी ने WWE रेसलर जॉन सीना की फोटो लगा दी. ज़ारा ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि उनके दाएं तरफ वाले व्यक्ति को फ्रेम से हटा दिया जाए, तो एक यूजर ने शख्स को बाएं तरफ कर दिया और ज़ारा को दाएं तरफ कर दिया. 

एक यूजर ने लिखा- बस उस थोड़ा क्रॉप करने की जरूरत है, वो आदमी फोटो से हट जाएगा. दूसरे ने लिखा- एक ट्वीट से पॉपुलर हो गई. एक अन्य यूजर ने कहा- मैं फोटोशॉप सिखा दूंगा.  

 

गौरतलब है कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर हर्षिता नाम की लड़की की तस्वीर भी वायरल हुई थी. हर्षिता ने भी अपनी फोटो से एक शख्स को हटाने की अपील की थी. इसके बाद यूजर्स की क्रिएटिविटी जाग उठी और उन्होंने कमेंट सेक्शन में फनी फोटो भेजना शुरू कर दिया था.

Hyderabad: गड्ढे में समा गया पूरा बाजार, कारें भी गिरीं

Advertisement
Advertisement