सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है. कभी खाना बनाने के अनोखे तरीके तो कभी अनोखे टिप्स और ट्रिक्स. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रोटी बनाने का तरीका वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम अकाउंट @youcreatorzee से हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक शख्स 12 फुट की रोटी बनाते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को साफ देखकर लग रहा है कि ये रोटी नहीं कंबल है. इस वीडियो को अब तक 133 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
पाकिस्तान के एक इंफ्लूएंसर ने अपने इंस्टाग्राम ID से ये वीडियो शेयर की है. जिसमें एक शख्स चुल्हे पर चादर के साइज की रोटी बना रहा है. इस वीडियो ने Youtube पर तहलका मचा दिया है. वीडियो शेयर करने वाले शख्स पाकिस्तानी फूड ब्लॉगर सोहेब उल्लाह यूसुफजई हैं. रोटी की वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- "दुनिया की सबसे बड़ी रोटी, `12- फीट लंबी. वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि एक आदमी काफी कुशलता से आटे की चादर के आकार की रोटी बना रहा है. जैसी ही रोटी पकती है इसे रोटियों के ढेर पर फेंक दिया जाता है. इसी तरह और भी रोटियां बनाई जा रही है.
चादर के आकार की रोटी देख लोग हैरान
रोटी बनाने का यह तरीका दर्शकों को बहुत आकर्षित कर रहा है, जिसमें सामान्य तवे की जगह बेलनाकार तवे पर चादर के साइज की रोटी बनाई जा रही है. इस वीडियो को कई तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं. कोई रोटी बनाने के इस तरीके पसंद कर रहा है तो कोई उसका मजाक बना रहा है. वहीं कुछ लोग इसे फेक बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-, "हेलो वेटर, कृपया एक रोटी और 10 प्लेट करी. वहीं दूसरे ने कहा-, "एक विशाल रोटी, 10 फीट चौड़ी, 10 फीट लंबी, अंदर एक अद्भुत दृश्य. मेहमानों के लिए एक दावत, एक नई शादी की परंपरा.
वायरल वीडियो पर आ रहे कमेंट्स-
Pseudo Psycho नाम के यूजर ने लिखा- I love the part, where it touches, face, feet and hair before he cooks. That's the flavor.
mv_poetry नाम के यूजर ने लिखा है कि इसे खाना है यो ओढ़ना है.
आशिष कुमार नाम के यूजर इस वीडियो को फेक बता रहे हैं.
niqil नाम के यूजर ने लिखा- when i say, mom ek hi roti khanuga.