पाकिस्तान के एक शख्स ने ऐसे मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जिसके बारे में शायद ही कभी कोई सोच सके. उसने साबित कर दिया है कि वो एक सिंगर का कितना बड़ा फैन है. पाकिस्तान के 20 साल के बिलाल इलियास झांडीर ने एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनया है.
उसने साबित कर दिया है कि वो अमेरिकी गायिका और गीतकार टेलर स्विफ्ट का दुनिया में सबसे बड़ा फैन है. बिलाल ने एक मिनट के भीतर टेलर स्विफ्ट के 34 गानों की पहचान की है.
इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रिटेन के रहने वाले डैन सिम्पसन ने साल 2019 में बनाया था. उसने एक मिनट में टेलर स्विफ्ट के 27 गानों की पहचान की थी.
इस चैलेंज में स्विफ्ट के 50 सबसे बेस्ट सेलिंग ट्रैक्स की लिस्ट से गानों को पहचानना होता था. हर एक गाने को पहचानने के लिए बिलाल केवल उसकी लिरिक्स पर निर्भर थे.
उनकी उपलब्धि न केवल टेलर स्विफ्ट के प्रति उनके प्रेम का सबूत है, बल्कि इससे उनकी किसी चीज को याद करने की क्षमता का भी पता चलता है.
इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद बिलाल ने कहा कि ये अपने प्यार का इजहार करने का धरती का सबसे अच्छा तरीका है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्लॉग के अनुसार, स्विफ्ट के सभी गानों को दिल से जानने का दावा करने वाले लंबे समय से श्रोता होने के बावजूद, उन्होंने 13 हफ्ते तक कड़ी मेहनत की है.
इस कड़ी ट्रेनिंग के दौरान बिलाल ने लंबे वक्त तक गानों को सुना. यहां तक कि वो सोते हुए नींद में भी गाना गाने लगते थे.
वो कहते हैं, 'मैं बचपन से ही टेलर स्विफ्ट को सुनता आ रहा हूं. मैं उनका बड़ा फैन हूं. मैंने उनका हर गाना सुना है.'
बिलाल ने आगे बताया, 'मैं उनके किसी भी गाने को लिरिक्स से पहचान सकता हूं.'