पाकिस्तान की टीम T20 World Cup 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है. सेमीफाइनल में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से था. इस मैच में पाकिस्तान ने उसे करारी शिकस्त देकर अपना फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. इस दौरान मैदान में खिलाड़ियों का जोश हाई था तो पवेलियन में दर्शकों में का. एक ऐसे ही पाकिस्तानी महिला फैंस की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
सोशल मीडिया पर लोग पूछने लगे कि आखिर वह लड़की कौन थी, जो T20 World Cup के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को जोरदार तरीके से चियर कर रही थी. पवेलियन से ही वह लड़की कभी फ्लाइंग किस देते दिखाई दी तो कभी हाथ हिलाकर पाकिस्तानी टीम की हौसलाअफजाई करती नजर आई. कैमरामैन भी बार-बार उस लड़की पर फोकस कर रहा था.
Who cares about Pakistan vs New Zealand 😜 #PAKvsNZ #NZvPAK #INDvsENG pic.twitter.com/jpeQsFs3FG
— Dk (@IAM_DALE05) November 9, 2022
Love You all 💚🇵🇰 pic.twitter.com/GG1mvbD3RK
— Natasha 🇵🇰 (@NatashaOfficiaI) November 9, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की इस 'जबरा फैन' का नाम नताशा है. वह मूल रूप से पाकिस्तानी हैं. हालांकि, उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ है और वह वहीं पली-बढ़ी हैं. नताशा अभी मेलबर्न में रहती हैं.
inshallah, Thankyou 💚🇵🇰 pic.twitter.com/tHCNAlSVO0
— Natasha 🇵🇰 (@NatashaOfficiaI) November 9, 2022
Mirror selfie 💚🙏 pic.twitter.com/8ijAKqlOYe
— Natasha 🇵🇰 (@NatashaOfficiaI) November 10, 2022
अपने इंस्टाग्राम बायो पर उन्होंने खुद को ऑस्ट्रेलियाई पंजाबन लिखा हुआ है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच से वायरल होने के बाद उनकी लोकप्रियता इंटरनेट, खासकर इंस्टाग्राम पर काफी बढ़ गई है. वायरल होने से पहले उनके 1,500 के करीब फॉलोअर्स थे, जो अब 35 हजार से अधिक हो गए हैं. हालांकि, अब उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया है.
Come On India, Inshallah💚🇵🇰 pic.twitter.com/gxeZdU8EID
— Natasha 🇵🇰 (@NatashaOfficiaI) November 10, 2022
दरअसल, वायरल होने के बाद से उनके नाम से कई फर्जी अकाउंट बनाकर पोस्ट किए जाने लगे. जिसको लेकर उन्होंने अपने फॉलोअर्स से उन अकाउंट्स को रिपोर्ट करने के लिए कहा है.
This is my only Official Twitter ID 💚 pic.twitter.com/YshnmZjREC
— Natasha 🇵🇰 (@NatashaOfficiaI) November 10, 2022
कुछ फर्जी ट्विटर अकाउंट्स ने तो नताशा के नाम पर कुछ ही घंटों में हजारों फॉलोअर्स बटोर लिए. इन सबसे परेशान होकर नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी रियल आईडी बताई. साथ ही लोगों से अपील की उनकी फेक आईडी को रिपोर्ट करें.