पाकिस्तान की रोटी बनाने वाली वायरल गर्ल का सोशल मीडिया पर अब एक और नया वीडियो देखने को मिला है, जिसमें वह आलू काटती नजर आ रही है. Ekiya5 नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है, जिसके बाद से लोग लड़की की खूबसूरत आंखों और प्यारी सी स्माइल के दीवाने हो गए हैं.
कुछ ही दिनों में इस वायरल वीडियो को 10 लाख 50 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और इसे देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस वीडियो को 10 सितंबर को पोस्ट किया गया था, लेकिन अभी भी यह खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में लड़की ने मल्टीकलर का सलवार सूट पहना हुआ है. वह हल्की स्माइल दे रही है. साथ ही इस वीडियो में एक और लड़की भी नजर आती है जो कि आलू काटने में इसकी मदद कर रही है.
इस भूरी आंखों वाली लड़की की पहचान आमिना रियाज के रूप में हुई है. यह महज 15 साल की है. आमिना पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कराची के बाहरी इलाके में रहती है और खानाबदोश परिवार से ताल्लुक रखती है.
बता दें, आमिना का यह वीडियो उसके पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने शेयर किया था जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई आमिना का तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, ''माशाअल्लाह! आप बहुत खूबसूरत हो.'' एक ने लिखा, ''बिना मेकअप के ही आप इतनी खूबसूरत लग रही हो, अगर मेकअप करेंगी तो कितनी सुंदर लगेंगी.''
एक अन्य यूजर ने लिखा, ''ये लड़की एक दिन सुपरमॉडल बनेगी.'' वहीं, एक और शख्स ने लिखा, ''ऐसी खूबसूरती देखी नहीं कहीं. आपको देखकर दिल खुश हो गया.''