पाकिस्तानी महिला का दावा है कि वह शौहर (पति) के मरने के बाद पिछले 10 सालों से टेडी बियर के साथ रह रही है. महिला टेडी बियर को सब कुछ मानती है. इस अनोखी प्रेम कहानी का वीडियो वायरल हो रहा है.
हाल में इस पाकिस्तानी महिला ने अपनी लव लाइफ और जिंदगी के दूसरे पहलुओं को लेकर Social Click यूट्यूब चैनल से बातचीत की. इस दौरान महिला ने बताया कि वह आखिर टेडी बियर से इतना प्यार क्यों करती है?
महिला ने वीडियो में दावा किया- टेडी बियर उनका साथी है. यह मुझे बहुत ज्यादा पसंद है और यह मेरे साथ ही रहता है.
महिला ने कहा-अपनी जिंदगी के सारे अहम पल टेडी बियर के साथ ही शेयर करती हैं. उनकी कामयाबी के पीछे टेडी बियर का हाथ है, यह मेरी हर बात सुन लेता है और मुझसे पलटकर कुछ नहीं कहता है. टेडी बियर उनके हर दुख-सुख का साथी है.
टेडी बियर के साथ जिंदगी बिताते हुए कैसा लग रहा है? इस पर महिला ने कहा-सबसे खास बात है कि कोई रौब झाड़ने वाला नहीं है. शौहर होते हैं तो वह ऐसा करते हैं. लेकिन ऐसी चीजें से वह दूर हैं. ये (टेडी बियर) मेरे साथ हैं.
इस वीडियो के दौरान महिला ने टेडी बियर के लिए 'मैनू छड़ के नहीं जाना...' और कई दूसरे गाने भी गाकर सुनाए. हालांकि, इस वीडियो के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब महिला रिपोर्टर पर बात करते हुए भड़क गई. पर, यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी कि यह सब वीडियो में प्रैंक के तहत किया गया था या इसके पीछे कुछ और कारण था.
जब महिला ने कहा- मैं कंबल के साथ रिलेशनशिप में...
हाल में इसी तरह एक और खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जब महिला ने दावा किया था कि वह कंबल के साथ रिलेशनशिप में हैं. पास्कल सेलिक (Pascale Sellick) नाम की महिला ने दावा किया था कि उन्होंने तो साल 2019 में वेलेंटाइन-डे के दिन 120 मेहमानों के समक्ष शादी भी की थी.