scorecardresearch
 

टेडी बियर के प्‍यार में दीवानी हुई पाकिस्‍तानी महिला, लव स्‍टोरी वायरल!

Pakistan woman Love with Teddy Bear: एक पाकिस्‍तानी महिला ने कहा कि वह टेडी बियर से बेपनाह मोहब्‍बत करती है. वह टेडी बियर को ही अपना सबकुछ मानती है. महिला टेडी बियर के साथ अपनी जिंदगी के कई महत्‍वपूर्ण पल भी शेयर करती है. इस लव स्‍टोरी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement
X
टेडी बियर को अपना सब कुछ मानती है ये पाकिस्‍तानी महिला (Credit: Social Click / YouTube )
टेडी बियर को अपना सब कुछ मानती है ये पाकिस्‍तानी महिला (Credit: Social Click / YouTube )

पाकिस्‍तानी महिला का दावा है कि वह शौहर (पति) के मरने के बाद पिछले 10 सालों से टेडी बियर के साथ रह रही है. महिला टेडी बियर को सब कुछ मानती है. इस अनोखी प्रेम कहानी का वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

हाल में इस पाकिस्‍तानी महिला ने अपनी लव लाइफ और जिंदगी के दूसरे पहलुओं को लेकर Social Click यूट्यूब चैनल से बातचीत की. इस दौरान महिला ने बताया कि वह आखिर टेडी बियर से इतना प्‍यार क्‍यों करती है? 

महिला ने वीडियो में दावा किया- टेडी बियर उनका साथी है. यह मुझे बहुत ज्‍यादा पसंद है और यह मेरे साथ ही रहता है. 

महिला ने कहा-अपनी जिंदगी के सारे अहम पल टेडी बियर के साथ ही शेयर करती हैं. उनकी कामयाबी के पीछे टेडी बियर का हाथ है, यह मेरी हर बात सुन लेता है और मुझसे पलटकर कुछ नहीं कहता है. टेडी बियर उनके हर दुख-सुख का साथी है. 

टेडी बियर के साथ जिंदगी बिताते हुए कैसा लग रहा है? इस पर महिला ने कहा-सबसे खास बात है कि कोई रौब झाड़ने वाला नहीं है. शौहर होते हैं तो वह ऐसा करते हैं. लेकिन ऐसी चीजें से वह दूर हैं. ये (टेडी बियर) मेरे साथ हैं. 

Advertisement

इस वीडियो के दौरान महिला ने टेडी बियर के लिए 'मैनू छड़ के नहीं जाना...' और कई दूसरे गाने भी गाकर सुनाए. हालांकि, इस वीडियो के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब महिला रिपोर्टर पर बात करते हुए भड़क गई. पर, यह बात स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी कि यह सब वीडियो में प्रैंक के तहत किया गया था या इसके पीछे कुछ और कारण था.    

जब महिला ने कहा- मैं कंबल के साथ रिलेशनशिप में...
हाल में इसी तरह एक और खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जब महिला ने दावा किया था कि वह कंबल के साथ रिलेशनशिप में हैं. पास्‍कल सेलिक (Pascale Sellick) नाम की महिला ने दावा किया था कि उन्‍होंने तो साल 2019 में वेलेंटाइन-डे के दिन 120 मेहमानों के समक्ष शादी भी की थी.  


 

Advertisement
Advertisement