scorecardresearch
 

'तुम्हारे सिर पर दुपट्टा नहीं है...' शख्स ने महिला को जबरन ओढ़ाया शॉल, फिर लगी तगड़ी क्लास- VIDEO

वीडियो में दिखाया गया है कि पाकिस्तानी शख्स इंटरव्यू ले रही महिला से कहता है कि वो एक इस्लामिक राष्ट्र में है और उसका सिर ढंका होना चाहिए. फिर वो महिला की अनुमति के बिना उसके सिर को अपने शॉल से ढकने लगता है.

Advertisement
X
महिला ने लगा दी शख्स की क्लास (तस्वीर- X/@TahaSSiddiqui)
महिला ने लगा दी शख्स की क्लास (तस्वीर- X/@TahaSSiddiqui)

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला यूट्यूबर लोगों से सवाल पूछती नजर आ रही है. तभी वहां एक शख्स आता है, और जबरन उसका सिर ढकने लगता है. हालांकि महिला इस शॉल को उतार देती है. वो इस हरकत के लिए शख्स की तगड़ी क्लास भी लगाती है. साथ ही सिर न ढकने के अपने फैसले का बचाव करती है. वीडियो कब का है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर ये खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में दिखाया गया है कि पाकिस्तानी शख्स इंटरव्यू ले रही महिला से कहता है कि वो एक इस्लामिक राष्ट्र में है और उसका सिर ढंका होना चाहिए. फिर वो महिला की अनुमति के बिना उसके सिर को अपने शॉल से ढकने लगता है. महिला इससे हैरान रह जाती है. उसे शॉल हटाते और शख्स को डांटती हुए देखा जा सकता है. महिला के तीखे जवाबों ने सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का दिल जीत लिया. पाकिस्तान में हिजाब कानून अनिवार्य नहीं है. महिला ने उस पर बिना इजाजत छूने का आरोप लगाया और कहा कि ये 'अपराध' है.

महिला को कहते सुना जा सकता है, 'तुम्हारा इस्लाम दुपट्टे पे शुरू होता है और दुपट्टा पे खत्म होता है. क्या इस्लाम तुम्हें यही सिखाता है. महिला को बिना उसकी इजाजत के छूना. ये सोशल हरैसमेंट है.' फिर वो उस शख्स को बताती है कि इसके कारण उसे गिरफ्तार किया जा सकता है और तुरंत सिर पर रखा शॉल उसे वापस दे देती है. कुछ अन्य लोग भी महिला का बचाव करते हुए कह रहे हैं कि सिर ढकना उसकी निजी पसंद है. इस वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने कहा, 'किसी भी महिला पर दुपट्टा डालने का अधिकार किसी को नहीं है. इसे पहनना या न पहनना पूरी तरह से उसकी मर्जी है.' एक अन्य यूजर लिखता है, 'यही कारण है कि पाकिस्तान, पाकिस्तान ही रहेगा.'

(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement