scorecardresearch
 

'बुजदिल, डरपोक, घटिया कौम...' पाकिस्तानियों पर भड़की महिला, इमरान खान के लिए खूब रोई- Video

पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शनों के बीच लोग काफी अजीबो गरीब हरकतें कर रहे हैं. कोई चोरी कर रहा है, कोई पेड़ तोड़ रहा है, तो कोई रील बना रहा है. इस महिला ने वीडियो बनाकर अपने ही देश के लोगों को घटिया और डरपोक कहा है.

Advertisement
X
इमरान खान के लिए महिला रोने लगी (तस्वीर- ट्विटर/फाइल फोटो)
इमरान खान के लिए महिला रोने लगी (तस्वीर- ट्विटर/फाइल फोटो)

पाकिस्तान में इस वक्त भारी विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इसकी वजह है पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी. इसके विरोध में देशभर में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. उन्होंने सैन्य अधिकारियों से लेकर प्रधानमंत्री के घर तक आग के हवाले कर दिए हैं. इस बीच एक महिला ने रील बनाकर वीडियो पोस्ट कर दिया. उसमें वो उन लोगों पर भड़कती दिख रही है, जो प्रदर्शनों में शामिल नहीं हो रहे. वीडियो के आखिर में वो रोने लगती है. सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement

इसमें महिला बोलती है, 'इस्लामाबाद में तो इतने कम लोग हैं. अगर पेशावर में मेरा वीडियो कोई देख रहा है तो आप लोग पेशावर से यहां प्रदर्शनों में हिस्सा लेने आएं. पेशावर की करीबी जगहों से आप सब लोग आएं. ये इस्लामाबाद में पता नहीं क्या इन्होंने गधे, घोड़ों के गोश्त खाए हुए हैं कि इनसे उठा ही नहीं जाता. ये डरपोक किस्म के यहां पर लोग हैं. हमें बहादुर लोगों की जरूरत है. आप लोग आएं यहां पर प्लीज.'

पाकिस्तानियों को डरपोक और घटिया कहा

महिला आगे रोते हुए बोलती है, 'सपोर्ट करें ताकि इमरान खान साहब को छोड़ें ये लोग. ऐसी घटिया कौम हैं आप लोग. ये बंदा आपके लिए इतना खड़ा हुआ है. आप लोग इतने बुजदिल लोग हैं. डरपोक घर पर बैठे हुए हैं आप लोग. तुम लोग डिजर्व नहीं करते थे अच्छे लीडर को, इमरान खान साहब को.' 

Advertisement

बता दें, इमरान खान को मंगलवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें देश के अर्धसैनिक बलों ने तब गिरफ्तार किया, जब वह भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए आए थे. खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने देश भर में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. प्रदर्शनों को रोकने के लिए सैकड़ों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पाकिस्तान में 7 पूर्व PM हो चुके हैं गिरफ्तार, जानें...

Advertisement
Advertisement